ताशकंद। भारतीय मुक्केबाज आकाश सांगवान (67 किग्रा) और निशांत देव (71 किग्रा) ने शनिवार को आसान जीत के साथ आईबीए पुरुष विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2023 के प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। आकाश ने अंतिम-32 दौर के मैच में चीन के फू मिंगके को 5-0 से हराया। भारतीय मुक्केबाज शुरू से ही फू पर हावी रहे और उन्होंने इस दौरान अपने प्रतिद्वंद्वी पर जोरदार मुक्के बरसाए। आकाश ने सुरक्षित दूरी बनाए रखते हुए खेल जारी रखा और फू के मुक्कों से बचते हुए बढ़त बनाने में सफल रहे।
आखिरी राउंड में चीनी मुक्केबाज ने वापसी करने भरपूर प्रयास किया लेकिन आकाश ने पूरे संयम के साथ उनका सामना किया और एकतरफा अंदाज में जीत हासिल की। आकाश अब अंतिम-16 दौर के मुकाबले में मंगलवार को कजाकिस्तान के दुलत बेकबाउव से भिड़ेंगे। दूसरी ओर, हलके मध्यमभार वर्ग के अंतिम-32 दौर के मुकाबले में निशांत देव ने दक्षिण कोरिया के ली संगमिन को 5-0 से पस्त किया। पिछले मैच में अजरबैजान के विश्व चैंपियनशिप मेडलिस्ट सरखान अलीयेव को हराने वाले निशांत ने आज अपनी बहुमुखी प्रतिभा का परिचय दिया। उन्होंने पहले राउंड में धैर्य के साथ अपने प्रतिद्वंद्वी की रणनीति का अंदाजा लगाया।
अंतिम दो राउंड में दोनों मुक्केबाजों ने एक दूसरे पर जोरदार मुक्के बरसाये लेकिन निशांत दोनों मुक्केबाजों में अधिक सटीक थे और उन्होंने 5-0 के अंतर से जीत हासिल की। प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में निशांत का सामना फिलिस्तीन के फोकाहा निडाल से होगा। दीपक (51 किग्रा), मोहम्मद हुसामुद्दीन (57 किग्रा), सुमित (75 किग्रा) और नरेंद्र (92+ किग्रा) सहित चार भारतीय मुक्केबाज रविवार को रिंग में अपने-अपने मुकाबले देखने उतरेंगे। दीपक का सामना अंतिम-32 चरण में टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीत चुके साकेन बिबोसिनोव से होगा।
हुसामुद्दीन प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में रूस के सविन एडुआर्ड के खिलाफ लड़ेंगे। सुमित अपने अभियान की शुरुआत अंतिम-32 दौर के मुकाबले में रूस के पावेल सोसुलिन के खिलाफ खेलते हुए करेंगे जबकि नरेंद्र अंतिम-16 दौर के मैच में क्यूबा के अरजोला लोपेज के खिलाफ रिंग में उतरेंगे। इस वैश्विक आयोजन में 107 देशों के 538 मुक्केबाजों की भागीदारी देखी जा रही है। इनमें कई ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप पदक विजेता शामिल हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।