बेंगलुरु। उंगली की चोट के कारण आईपीएल 2021 के यूएई चरण से बाहर हुए ऑल राउंडर वाशिंगटन सुंदर की जगह बंगाल के मध्यम तेज गेंदबाज आकाश दीप रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) टीम में शामिल हो गए हैं।
दरअसल इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला से पहले काउंटी सिलेक्ट इलेवन और भारतीय टीम के बीच अभ्यास मैच में मोहम्मद सिराज की गेंद पर वाशिंगटन को दाहिने हाथ की उंगली में चोट लग गई थी। बाद में उन्हें एक्स-रे के लिए ले जाया गया था, जिसमें फ्रैक्चर की पुष्टि हुई। उल्लेखनीय है कि वाशिंगटन 2018 सीजन की शुरुआत के बाद से आरसीबी (RCB) सेट-अप के साथ हैं।
आरसीबी (RCB) ने एक बयान में कहा, '' ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर उंगली की चोट के कारण आईपीएल 2021 (IPL 2021) के शेष मैचों से बाहर हो गए हैं। इसको देखते हुए बंगाल के क्रिकेटर और फ्रेंचाइजी के साथ नेट गेंदबाज के तौर पर जुड़े हुए आकाश दीप को वाशिंगटन के रिप्लेसमेंट (स्थानापन्न) के रूप में चुना गया है।"
उल्लेखनीय है कि 24 वर्षीय आकाश दीप ने मार्च 2019 में टी-20 क्रिकेट में पदार्पण किया था। खेल के इस सबसे छोटे प्रारूप में उन्होंने अब तक 16.35 के औसत के साथ 21 विकेट लिए हैं। उन्होंने इस साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हैदराबाद के खिलाफ 35 रन पर चार विकेट का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।