Ajinkya Rahane says about IPL Social Media
खेल

कोरोना जंग के बीच IPL के आयोजन को लेकर बल्लेबाज रहाणे की राय

कोरोना वायरस के कारण खेल से जुड़ी गतिविधियां ठप्प हो चुकी हैं। इस बारे में बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने अपनी बात रखी और बताया कि, उनके हिसाब से इस गंभीर समय में IPL का आयोजन कैसे कराया जाना चाहिए ?

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। कोरोना वायरस का बढ़ते हुए प्रकोप से भारत सहित पूरी दुनियाभर के देश परेशान है। इस कोरोना जंग के कारण फिल्म जगत, व्यापार जगत यहां तक की खेल जगत को तक ठप्प कर दिया है। वहीं, कोरोना वायरस के कारण खेल से जुड़ी गतिविधियां ठप्प हो चुकी हैं। इस बारे में IPL टीम दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने अपनी बात रखी और बताया कि, उनके हिसाब इस गंभीर समय में IPL का का आयोजन कैसे कराया जाना चाहिए ?

अजिंक्य रहाणे का मानना :

अजिंक्य रहाणे का मानना है कि, इस गंभीर समय में दर्शकों के बिना खाली स्टेडियम में IPL का आयोजन कराया जाना चाहिए। दरअसल, 31 वर्षीय रहाणे अपने इंस्टाग्राम हेंडल से लाइव चैट कर रहे थे और इसी दौरान उन्होंने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि, ''मेरे ख्याल से आईपीएल या अन्य कोई भी खेल को दर्शकों के बिना कराना चाहिए। हम सभी घरेलू टूर्नामेंट दर्शकों के बिना ही खेलते हैं औऱ इसका अनुभव हमारे काम आ सकता है।"

उन्होंने आगे कहा, ''मैं यह मानता हूं कि हम अपने प्रशंसकों के बिना कुछ भी नहीं है लेकिन उनकी सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। मुझे लगता है कि, अगर दर्शक घर में IPL देखते तो उसमें भी उन्हें मजा आएगा। हमारे लिए उनकी सुरक्षा अहम् है और अगर मैच दर्शकों के बिना कराए जा सकते हैं तो हमें ऐसा करना चाहिए।"

रहाणे ने लाइव चैट के दौरान अपने परिवार के साथ वक्त बिताने की बात बताते हुए कहा कि, ''कोरोना वायरस के कारण कई चीजें ऐसी हो रही है जैसी पहले कभी नहीं हुई, लेकिन हमें इस हालात में भी सकारात्मक रहना है। मैं लॉकडाउन के दौरान सकारात्मक रहने की कोशिश कर रहा हूं और अपने परिवार के साथ वक्त बिता रहा हूं।"

दिल्ली कैपिटल्स के लिए उत्सुक :

उन्होंने लाइव चैट के दौरान बताया कि, ''मैं दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने को लेकर उत्सुक हूं। मैं इसका इंतजार कर रहा हूं क्योंकि टीम में इशांत, शिखर औऱ श्रेयस हैं। उन्होंने मुझे बताया कि टीम एक परिवार की तरह है जहां सब एक दूसरे के लिए खड़े रहते हैं।"

कोच रिकी पोंटिंग के नेतृत्व में खेलने को लेकर रहाणे ने कहा, ''राहुल सर और सचिन सर मेरे प्रेरणा स्रोत्र रहे हैं लेकिन मैंने हमेशा पोंटिंग सर की भी सराहना की है। मैं उनकी बल्लेबाजी और फील्डिंग को कॉपी करना चाहता हूं। मैं उनके मार्गदर्शन में खेलने के लिए उत्सुक हूं।"

बताते चलें कि, कोरोना वायरस के कारण देशभर में लागू हुए लॉकडाउन के कारण BCCI ने IPL को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया था, लेकिन हाल के हालात को देखते हुए इसके आयोजन को लेकर संशय बना हुआ है। हालांकि, इस बीच इसे दर्शकों के बिना कराए जाने की भी चर्चा चल रही है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT