एजाज पटेल ने रचा इतिहास, सभी 10 विकेट झटकने वाले तीसरे गेंदबाज बने Social Media
खेल

एजाज पटेल ने रचा इतिहास, सभी 10 विकेट झटकने वाले तीसरे गेंदबाज बने

न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के स्पिनर एजाज पटेल टेस्ट इतिहास में एक पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं।

Author : News Agency

मुंबई। न्यूजीलैंड (New Zealand) के बाएं हाथ के स्पिनर एजाज पटेल (Ajaz Patel) टेस्ट इतिहास में एक पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। एजाज पटेल (Ajaz Patel) ने भारत (India) के खिलाफ दूसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को 47.5 ओवर में 119 रन पर 10 विकेट लेकर यह उपलब्धि अपने नाम की।

मुंबई में जन्मे एजाज पटेल (Ajaz Patel) ने अपने घर पर इतिहास रचा है और विदेशी जमीन पर पारी में 10 विकेट लेने वाले वह पहले गेंदबाज बने हैं। जिम लेकर (Jim Laker) ने 1956 में पहली बार यह कारनामा करके दिखाया था जबकि 1999 में अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने इसको दोहराया और अब 2021 में एजाज पटेल (Ajaz Patel) ने भी यह कारनामा करके दिखाया।

एजाज पटेल (Ajaz Patel) घर से दूर एक पारी में 10 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने हैं। जिम लेकर (Jim Laker) (मैनचेस्टर) और अनिल कुंबले (Anil Kumble) (दिल्ली), 10 विकेट लेने वाले पिछले 2 गेंदबाजों ने घरेलू मैदान पर उपलब्धि हासिल की थी।

एजाज पटेल (Ajaz Patel) की मिडिल स्टंप की गेंद पर मोहम्मद सिराज ने स्लॉग करने की कोशिश की, बल्ले का ऊपरी किनारा लगा और गेंद हवा में और एजाज पटेल (Ajaz Patel) समेत सभी की सांसें अटकी हुई थी। मिडऑन पर यह कैच लपका रचिन ने और एजाज पटेल (Ajaz Patel) ने इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT