Women Footballers Assault: AIFF के अधिकारी दीपक शर्मा सस्पेंड, महिला फुटबॉलर्स से मारपीट के लगे थे आरोप RE
खेल

Women Footballers Assault: AIFF के अधिकारी दीपक शर्मा सस्पेंड, महिला फुटबॉलर्स से मारपीट के लगे थे आरोप

Author : Shreya N

हाइलाइट्स:

  • नशे की हालत में महिला खिलाड़ियों से की थी मारपीट।

  • हिमाचल प्रदेश की हैं दो महिला खिलाड़ी।

  • मामले में गोवा पुलिस ने दे रखी थी बेल।

दिल्ली। अखिल भारतीय भारतीय फुटबॉल महासंघ (All India Football Federation) के सदस्य दीपक शर्मा (Deepak Sharma) को गोवा में महिला खिलाड़ियों के साथ मारपीट करने के चलते सस्पेंड कर दिया गया है। वे इस मामले में बेल पर थे। दरअसल हिमाचल प्रदेश की दो महिला फुटबॉल खिलाड़ियों ने फेडरेशन के एक्सेक्युटिव सदस्य दीपक शर्मा (Deepak Sharma) पर उनके कमरे में आकर नशे की हालत में मारपीट का आरोप लगाया था। दीपक अभी हिमाचल फुटबॉल एसोसिएशन के महासचिव भी है।

महिला खिलाड़ियों ने दीपक शर्मा पर ये आरोप गोवा में चल रहे इंडियन वूमेन्स लीग के सीजन 2 के दौरान लगाए। दोनों ही खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में हिमाचल की टीम खाद एफसी (Khad FC) के लिए खेलती हैं। 28 मार्च की रात घटना के बाद महिला खिलाड़ियों ने शर्मा की शिकायत एसोसिएशन में की। हालांकि दीपक शर्मा (Deepak Sharma) ने आरोपों को निराधार बताया था। उनका कहना था, कि कोई खिलाड़ियों को भड़काने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने सिर्फ देर से आने के लिए उन्हें थोड़ा डांटा था।

बेल पर थे दीपक कुमार

इस मामले की शिकायत और FIR के बाद शनिवार 30 मार्च को गोवा पुलिस ने दीपक शर्मा को गिरफ्तार कर लिया था। उनपर सेक्सुअल हैरेसमेंट और स्वेच्छा से चोट पहुँचाने की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया था। दीपक शर्मा (Deepak Sharma) ने इस मामले में बेल की अर्जी दी थी। रविवार 31 मार्च को गोवा पुलिस द्वारा उन्हें मामले में बेल मिल गई। इसके लिए उन्हें 40,000 रुपय का बॉन्ड भरना पड़ा था। हालांकि इसके बाद भी AIFF ने दीपक शर्मा के विरुद्ध जरूरी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था। मामले में एक्शन लेते अब फुटबॉल महासंघ ने उन्हें अपने पद से सस्पेंड कर दिया है। 

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT