अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी एसीबी के बोर्ड सदस्य के पद से मुक्त Social Media
खेल

अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी एसीबी के बोर्ड सदस्य के पद से मुक्त

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने सोमवार को सीनियर एवं अनुभवी खिलाड़ी मोहम्मद नबी को आगामी अंतरराष्ट्रीय असाइनमेंट पर ध्यान केंद्रित करने के लिए बोर्ड निदेशक के कर्तव्यों से मुक्त कर दिया है।

Author : राज एक्सप्रेस

राज एक्सप्रेस। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) (Afghanistan Cricket Board) ने सोमवार को सीनियर एवं अनुभवी खिलाड़ी मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) को आगामी अंतरराष्ट्रीय असाइनमेंट पर ध्यान केंद्रित करने के लिए बोर्ड निदेशक के कर्तव्यों से मुक्त कर दिया है। एसीबी ने सोमवार को घोषणा करते हुए बताया कि नई दिल्ली (New Delhi) में अफगानिस्तान (Afghanistan) के वर्तमान राजदूत फरीद मामुंडजे (Farid Mamundzay) ने बोर्ड के सदस्य के रूप में नबी की जगह ली है।

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) (Afghanistan Cricket Board) ने एक बयान में कहा, सीनियर खिलाड़ी मोहम्मद नबी को बोर्ड के सदस्य के रूप में उनके कर्तव्यों से मुक्त करने का फैसला अफगानिस्तान (Afghanistan) के आगामी महत्वपूर्ण और व्यस्त अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर को देखते हुए लिया गया है, जहां वह राष्ट्रीय टीम के लिए सबसे अनुभवी ऑलराउंडर के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। समझा जाता है कि एसीबी (ACB) ने मामुंडजे को बोर्ड के सदस्य के रूप में नियुक्त करने का फैसला इसलिए लिया है, क्योंकि इससे उसे भारत में अपने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में मदद मिलेगी, जहां अफगानिस्तान (Afghanistan) की टीम अपने घरेलू मैच खेलती है।

उल्लेखनीय है कि मामुंडजे एक शिक्षित एवं योग्य राजनयिक हैं, जिन्होंने पहले विभिन्न उच्च स्तरीय और प्रतिष्ठित पदों पर कार्य किया है। उनकी शैक्षणिक योग्यता में अंतरराष्ट्रीय लेखा एवं वित्त में परास्नातक शामिल हैं। उन्होंने अमेरिकन यूनिवर्सिटी ऑफ अफगानिस्तान (Afghanistan) में प्रोफेसर के रूप में भी काम किया है।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT