दोहा में नीदरलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैच खेलेगा अफगानिस्तान Social Media
खेल

दोहा में नीदरलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैच खेलेगा अफगानिस्तान

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने कहा है कि वह अगले साल नीदरलैंड के खिलाफ दोहा में तीन मैचों की वनडे सीरीज की मेजबानी करेगा।

News Agency

काबुल। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Afghanistan Cricket Board) (एसीबी) ने कहा है कि वह अगले साल नीदरलैंड (Netherland) के खिलाफ दोहा में तीन मैचों की वनडे सीरीज की मेजबानी करेगा। तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला 21 जनवरी से शुरू होगी, जिसमें दूसरा और तीसरा मैच क्रमश: 23 और 25 जनवरी को खेला जाएगा। तीनों मैच एशियन टाउन क्रिकेट स्टेडियम, दोहा में खेले जाएंगे।

जनवरी में आयरलैंड को 3-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद अफगानिस्तान (Afghanistan) ने एकदिवसीय सुपर लीग में 30 अंक हासिल कर लिए हैं, जो 2023 विश्व कप में क्वॉलिफिकेशन के लिए जरूरी अंक हैं। अफगानिस्तान (Afghanistan) इस सीरीज के बाद जनवरी - फरवरी में जिम्बाब्वे के खिलाफ एक सीरीज खेलेगा। वहीं एकदिवसीय सुपर लीग में नीदरलैंड के पास 25 अंक हैं।

अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की भी मेजबानी करने वाला है और फिर 2023 तक आईसीसी क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग के अंतर्गत आने वाली श्रृंखलाओं के लिए भारत, बंगलादेश और श्रीलंका की यात्रा करेगा।

एकदिवसीय सुपर लीग 13 टीमों की श्रृंखला है जो 2 सालों तक खेला जाएगी। इस श्रृंखला में आने वाले परिणामों के आधार पर यह तय भी किया जाएगा कि कौन सी टीम 2023 एकदिवसीय विश्व कप में क्वालीफ़ाई करेगी। भारत, जो 2023 विश्व कप का मेजबान है, और सुपर लीग की अन्य शीर्ष सात टीमें अपने आप क्वालीफ़ाई कर लेंगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT