जोहान्सबर्ग के बजाय केप टाउन में होगा दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच तीसरा टेस्ट Social Media
खेल

जोहान्सबर्ग के बजाय केप टाउन में होगा दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच तीसरा टेस्ट

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच आगामी 17 दिसंबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के आयोजन स्थल में बदलाव की घोषणा की है।

Author : News Agency, राज एक्सप्रेस

जोहान्सबर्ग। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच आगामी 17 दिसंबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के आयोजन स्थल में बदलाव की घोषणा की है। इसके तहत मैच अब तीन से सात जनवरी तक जोहान्सबर्ग के बजाय केपटाउन में खेला जाएगा। तीन मैचों की यह सीरीज मौजूदा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है।

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के मुताबिक शेष शेड्यूल वैसे का वैसा ही रहेगा। टेस्ट सीरीज के बाद पार्ल में 11 जनवरी को पहला वनडे मुकाबला खेला जाएगा। इसके बाद केप टाउन में क्रमश: 14 और 16 जनवरी को दो वनडे मैच होंगे। यहीं पर पहले दो टी-20 मैच भी खेले जाएंगे जो 19 और 21 जनवरी को निर्धारित हैं। आखिरी दो टी-20 मुकाबले पार्ल में 23 और 26 जनवरी को खेले जाएंगे।

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट निदेशक ग्रीम स्मिथ ने एक बयान में कहा, '' सीएसए दक्षिण अफ्रीका में भारत का स्वागत करने के लिए उत्साहित है, जो 1991 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में फिर से प्रवेश के बाद दक्षिण अफ्रीका के पहले भारत दौरे की 30वीं वर्षगांठ का भी प्रतीक है। यह दौरा बीसीसीआई के साथ हमारे अद्वितीय संबंधों की पुष्टि करता है।"

सीएसए के कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी अधिकारी फोलेत्सी मोसेकी ने इस बारे में कहा, '' यह दौरा एक उचित क्षण में होगा, जब क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका दुनिया भर के लोगों के साथ मिलकर महात्मा गांधी का 152वां जन्मदिन मनाएगा। हम वर्षों से हमारे क्रिकेट प्रयासों के समर्थन के लिए भारत के ऋणी हैं। हम अपने मेहमानों की मेजबानी करने के लिए उत्सुक हैं।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT