पहले महिला अंतरराष्ट्रीय एफटीपी में खेले जाएंगे 301 मुकाबले Social Media
खेल

पहले महिला अंतरराष्ट्रीय एफटीपी में खेले जाएंगे 301 मुकाबले

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मंगलवार को पहले महिला भविष्य टूर कार्यक्रम (एफटीपी) की घोषणा की, जिसमें 2022 से 2025 तक 301 अंतरराष्ट्रीय मैच शामिल किये गये हैं।

News Agency

दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मंगलवार को पहले महिला भविष्य टूर कार्यक्रम (एफटीपी) की घोषणा की, जिसमें 2022 से 2025 तक 301 अंतरराष्ट्रीय मैच शामिल किये गये हैं। यह महिला क्रिकेट के इतिहास का पहला एफटीपी है। इसकी शुरुआत इस साल मई में हो चुकी है, जबकि इसका समापन 2025 के महिला एकदिवसीय विश्व कप के साथ होगा।

महिला क्रिकेट के लिये तैयार किये गये तीन-वर्षीय चक्र में सात टेस्ट, 159 टी20 अंतरराष्ट्रीय और 135 एकदिवसीय मैच खेले जाएंगे। इस चक्र में 2025 विश्व कप की क्वालीफिकेशन के लिये 2022-25 के आईसीसी चैंपियनशिप मुकाबले भी शामिल हैं। इस चक्र में इंग्लैंड सबसे अधिक टेस्ट (पांच) खेलेगा। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया चार, दक्षिण अफ्रीका तीन और भारत दो टेस्ट खेलेगा। भारतीय महिलाओं को घर में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक-एक टेस्ट मैच खेलना है। इंग्लैंड ने आखिरी बार 2005 में, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार 1984 में भारत में टेस्ट खेला था।

आईसीसी के क्रिकेट महाप्रबंधक वसीम खान ने कहा, यह महिलाओं के खेल के लिए बहुत बड़ा क्षण है। यह एफटीपी न केवल भविष्य के क्रिकेट दौरों की पुष्टि करता है, बल्कि एक संरचना के लिए आधार भी तैयार करता है जो आने वाले वर्षों में विकसित होना निश्चित है। मार्च 2023 में महिला एफटीपी में एक स्पष्ट खिड़की भी है, जिसे महिला आईपीएल के उद्घाटन सत्र के लिए खाली छोड़ा गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT