डेरेक ओ ब्रायन ने फेयरवेल स्पीच में नायडू पर किया कटाक्ष Social Media
पॉलिटिक्स

TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने राज्यसभा में फेयरवेल स्पीच में नायडू पर किया कटाक्ष

राज्यसभा में निवर्तमान उपराष्ट्रपति के विदाई भाषण के दौरान राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष किया और दिया यह बयान।

Priyanka Sahu

दिल्ली, भारत। उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू को आज सदन में विदाई दी गई। इस दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने वेंकैया नायडू पर तंज कसा।

ब्रायन ने PM मोदी पर किया कटाक्ष :

दरअसल, राज्यसभा में निवर्तमान उपराष्ट्रपति के फेयरवेल स्पीच के दौरान राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि, ''नायडू जो उच्च सदन के अध्यक्ष भी थे, ने अपने पूरे कार्यकाल में संभवत: प्रधानमंत्री से एक प्रश्न का उत्तर दिलाने के लिए कड़ी मेहनत की होगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।''

20 सितंबर, 2020 को जब उच्च सदन ने कृषि विधेयकों (अब निरस्त) को पारित किया, वो उस दिन आसन पर नहीं थे हो सकता है, किसी दिन अपनी आत्मकथा में वो इसका उत्तर देंगे।
तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन

सदन में पेट्रोल-डीजल पर जोशीला भाषण दिया :

इस दौरान टीएमसी सांसद ने एम वेंकैया नायडू को ईंधन की कीमतों पर उनके "जोरदार भाषण" की याद दिलाई और कहा, "2 सितंबर 2013 को आपने सदन में पेट्रोल-डीजल पर जोशीला भाषण दिया। एक दिन शायद आप हमें अपनी आत्मकथा में बताएंगे कि तब क्यों... खैर रहने देते हैं।"

उच्च सदन में पेगासस पर कोई चर्चा नहीं हुई :

टीएमसी सांसद ओ ब्रायन ने कहा, "नायडू ने 2013 में भी फोन-टैपिंग के संबंध में हस्तक्षेप किया था, लेकिन अध्यक्ष के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान उच्च सदन में पेगासस पर कोई चर्चा नहीं हुई। 1 मार्च 2013 को आपने सदन में 5-6 मिनट के लिए फोन टैपिंग पर हस्तक्षेप किया था। हमने पिछले कुछ वर्षों में पेगासस पर चर्चा करने की कोशिश की, लेकिन हमें मौका नहीं मिला।"

बता दें कि, आज राज्यसभा में उपराष्ट्रपति की विदाई पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पीच दी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT