राज एक्सप्रेस। पश्चिम बंगाल के आसनसोल लोकसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए TMC उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने आज सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। शत्रुघ्न सिन्हा ने आसनसोल के कन्यापुर में पश्चिम बर्दवान जिलाधिकारी के कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल किया।
नामांकन भरने गाजे-बाजे के साथ पहुंचे शत्रुघ्न सिन्हा:
बता दें कि, आसनसोल लोकसभा क्षेत्र के उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा आज सोमवार सुबह खुले हुड वाली कार में नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे। सुबह दस बजे के बाद आसनसोल के जीटी रोड स्थित बीएनआर स्थित रवींद्र भवन के सामने से शत्रुघ्न सिन्हा के साथ रंगारंग शोभायात्रा निकली। इस दौरान तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भारी भीड़ थी।
शत्रुघ्न सिन्हा के अलावा बालीगंज विधानसभा सीट के लिए सुप्रियो को बालीगंज ने भी अपना नामांकन दाखिल किया है। बता दें, शत्रुघ्न सिन्हा को आसनसोल लोकसभा सीट से उपचुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि सुप्रियो को बालीगंज विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है।
शत्रुघ्न सिन्हा का बयान चर्चा में:
अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्न सिन्हा ने रविवार को उन्हें बाहरी व्यक्ति के रूप में लेबल करने के लिए भाजपा पर कटाक्ष किया था। उन्होंने कहा था कि, "अगर पीएम जैसी राष्ट्रीय हस्तियों के लिए कहीं से भी लोकसभा चुनाव लड़ना स्वीकार किया जाता है, तो मेरे लिए भी यही बात लागू होती है। आसनसोल लोकसभा क्षेत्र और बालीगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव 12 अप्रैल को होंगे और वोटों की गिनती 16 अप्रैल को होगी।"
जानकारी के लिए आपको बता दें कि, पश्चिम बंगाल में उपचुनाव 12 अप्रैल को मतदान होगा। वहीं मतदान के नतीजे 16 अप्रैल को निकलेंगे। उपचुनाव के लिए नोटिफिकेशन हाल ही में 17 मार्च को जारी किया गया है और नामांकन करने की आखिरी तिथि 24 मार्च होगी। चुनाव आयोग के अनुसार, नामांकन वापस लेने की आखिरी तिथि 28 मार्च होगी। बता दें, टीएमसी पिछले साल भाजपा के खिलाफ हुए विधानसभा चुनाव में जीती थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।