सुवेन्दु ने बंगाल सरकार पर लगाया केंद्रीय धन के गबन का आरोप Social Media
पॉलिटिक्स

सुवेन्दु ने बंगाल सरकार पर लगाया केंद्रीय धन के गबन का आरोप

पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता सुवेन्दु अधिकारी ने शनिवार को राज्य सरकार पर केंद्र सरकार की हर योजना के लिए केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा आवंटित धन का गबन और दुरुपयोग करने का आरोप लगाया।

News Agency

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता सुवेन्दु अधिकारी ने शनिवार को राज्य सरकार पर केंद्र सरकार की हर योजना के लिए केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा आवंटित धन का गबन और दुरुपयोग करने का आरोप लगाया। श्री अधिकारी ने ट्वीट में कहा, '' पश्चिम बंगाल सरकार का ट्रेडमार्क केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय और केंद्र सरकार की योजना के लिए आवंटित धन का गबन और दुरुपयोग करना रहा है। मैंने माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को पत्र लिखा है, जिसमें उनका ध्यान पश्चिम बंगाल में बड़े पैमाने पर हो रहे वित्तीय घोटाले की ओर आकर्षित किया गया है। ''

भाजपा नेता ने कहा, '' यहां तक कि प्राकृतिक आपदाएं जैसे चक्रवात अम्फान और यास और स्वास्थ्य आपदा जैसे कि कोविड महामारी में राहत वितरण और महामारी खरीद के नाम पर इसका दुरुपयोग करके भ्रष्ट तरीकों से केन्द्रीय योजना के लिए दिये धन को अवैध तरीके से निकाला जा रहा है।'' श्री अधिकारी ने कहा कि मनरेगा का भी धन उगाने वाली मशीनरी के तौर पर उपयोग किया जा रहा है। उन्होंंने कहा, ''धन की हेराफेरी करने के लिए नए-नए तरीके अपनाए जा रहे हैं, जैसे पौध रोपण। पौधरोपण के नाम पर करोड़ों रुपये का गबन किया जा रहा है। '' भाजपा नेता ने कहा, '' जब इन पौधों को लगाए जाने के बाद उनका निरीक्षण किया गया तो अधिकारियों ने दावा किया कि पौधे चक्रवाती तूफान आने से बह कर गायब हो गए हैं। ''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT