नई दिल्ली। कांग्रेस (Congress) महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) ने कहा है कि किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) से उनका गहरा नाता है और उन पर लगने वाला यह आरोप गलत नहीं है। श्री रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) ने एक टीवी चैनल के कार्यक्रम के 'किसान बहाना मोदी निशाना' सत्र में कहा कि उनके भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) से संबंध है और उनका यह मिट्टी का रिश्ता है और इस तरह का रिश्ता देश के हर किसान और मजदूर का एक दूसरे से रहता है।
कांग्रेस (Congress) संचार विभाग के प्रमुख से पूछा गया था कि सरकार ने कृषि विरोधी तीनों कानून वापस ले लिए हैं, इसके बावजूद दिल्ली की सीमाओं पर डटे किसान वापस जाने का नाम नहीं ले रहे हैं। उनसे पूछा गया कि उन पर आरोप लगाए जा रहे हैं कि वह श्री राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) के साथ मैनेज करते हैं जिसके कारण किसान वापस नहीं जा रहे हैं। श्री रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) ने इसका जवाब देते हुए कहा, ''हमारा राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) जी से रिश्ता है, बिल्कुल सही कहा और आज मैं खुलासा करूंगा। हमारा उनसे जमीन का पसीने का रिश्ता है, मिट्टी का रिश्ता है, मेहनत का रिश्ता है, भाईचारे का रिश्ता है और गांव के पड़ोस का रिश्ता है।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।