CAA Hearing in Supreme Court Social Media
पॉलिटिक्स

CAA के खिलाफ याचिकाओं पर SC की सुनवाई से केंद्र सरकार को राहत

नागरिकता संशोधित कानून के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई, परंतु इस कानून की प्रक्रिया पर तुरंत रोक लगाएं जाने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने साफ इंकार कर दिया है।

Author : Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • CAA के खिलाफ दायर याचिकाओं पर आज SC में हुई सुनवाई

  • नागरिकता कानून पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट का इंकार

  • CAA की याचिकाओं पर पांच जजों की बेंच करेगी सुनवाई

  • केंद्र सरकार को याचिकाओं पर जवाब देने के लिए 4 हफ़्तों का वक्‍त

  • CAA के खिलाफ 140 से भी ज्यादा याचिकाएं दाखिल

राज एक्‍सप्रेस। देश में वर्तमान में नागरिकता संशोधित कानून (CAA) का सबसे अधिक विरोध हुआ। इसी के मद्देनजर CAA पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हुुुुई, परंतु इस दौरान केंद्र सरकार को राहत देते हुए नागरिकता संशोधन एक्ट की प्रक्रिया पर तुरंत रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट ने इंकार कर दिया है। अब इस मामले पर अगली सुनवाई पांच हफ्ते बाद होगी।

CAA के खिलाफ 140 याचिकाएं दाखिल :

सुप्रीम कोर्ट में CAA के खिलाफ लगभग 140 से भी ज्यादा याचिकाएं दाखिल हुई थीं एवं इन्‍हीं याचिकाओं की आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई है। बता दें कि, CJI एसए बोबड़े की अध्यक्षता वाली तीन जजों की पीठ ने सुनवाई की है। सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस एस. ए. बोबडे ने कहा कि, हम अभी कोई भी आदेश जारी नहीं कर सकते हैं, क्योंकि काफी याचिकाओं को सुनना बाकी है, ऐसे में सभी याचिकाओं को सुनना जरूरी है।

वहीं, अटॉर्नी जनरल ने यह अपील की है कि, कोर्ट को आदेश जारी करना चाहिए कि अब मामले पर कोई नई याचिका दायर नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट में वकील वैद्यनाथन का यह कहना है कि, बाहर ऐसा मुस्लिम और हिंदुओं में डर है कि NPR की प्रक्रिया होती है, तो उनकी नागरिकता पर सवाल होगा, अभी NPR को लेकर कोई साफ गाइडलाइंस नहीं है।

सरकार से मांगा जवाब :

सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाओं पर केंद्र सरकार को जवाब देने के लिए चार सप्‍ताह का समय दिया है। इसके बाद पांचवें हफ्ते में इस मामले पर सुनवाई होगी। इसके अलावा असम से जुड़ी याचिकाओं पर भी केंद्र सरकार को दो हफ्ते में जवाब देना होगा।

चीफ जस्टिस ने कहा है कि, पांच जजों की बेंच इस मामले पर सुनवाई करेगी कि इसपर स्टे लगाना है या नहीं...

CAA पर अलग-अलग कैटेगरी में होगी सुनवाई :

सुप्रीम कोर्ट में नागरिकता संशोधन कानून पर दायर याचिकाओं को अलग-अलग कैटेगरी में बांट दिया, इसके तहत अब असम, नॉर्थईस्ट के मामले की अलग सुनवाई की जाएगी। वहीं, उत्तर प्रदेश में CAA की जो प्रक्रिया शुरू की गई, उस पर भी अलग सुनवाई की जाएगी। कोर्ट ने सभी याचिकाओं की सूची जोन के अनुसार मांगी है, इसके अलावा जो बाकी याचिकाएं हैं, उनपर केंद्र को नोटिस जारी किया जाएगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT