Sonia Gandhi Wrote Letter to PM Regarding economy Social Media
पॉलिटिक्स

सोनिया गांधी ने बिगड़ती अर्थव्यवस्था को लेकर PM मोदी को लिखा पत्र

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शनिवार को एक पत्र लिख कर कोरोना के विरुद्ध जारी जंग के बीच अर्थव्यवस्था की बिगड़ती स्थिति से अवगत कराते हुए चिंता जताई।

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। कोरोना वायरस के चलते पूरी दुनिया अनेक समस्याओं का सामना कर रही है, परन्तु जिस एक सबसे बड़ी समस्या का सामना कर रही है वो है देश की बिगड़ती अर्थव्यवस्था। इसी को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शनिवार को एक पत्र लिख कर कोरोना के विरुद्ध जारी जंग के बीच अर्थव्यवस्था की बिगड़ती स्थिति से अवगत कराते हुए चिंता जताई।

सोनिया गांधी ने पत्र लिख कर कहा :

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा है कि, अर्थव्यवस्था की बिगड़ती स्थिति बड़ी चुनौती बन रही है और इसे पटरी पर लाने के लिए गंभीर प्रयास किए जाने की जरूरत है। कोरोना का प्रसार रोकने के लिए पिछले पाँच हफ्तों से जारी लॉकडाउन के कारण देश के समक्ष कई चुनौतियां पैदा हो गयी हैं। कोविड-19 के खिलाफ इस जंग में हमारी गिरती अर्थव्यवस्था बड़ी समस्या बन गयी है जिस पर तत्काल ध्यान देकर उसका समाधान किए जाने की सख्त जरूरत है।

सोनिया गांधी की चेतावनी :

सोनिया गांधी ने चेतावनी देते हुए लिखा है कि, "यदि इस समस्या को नजरंदाज कर किया गया तो देश की अर्थव्यवस्था पर इसके अत्यंत गंभीर प्रभाव पड़ेंगे और इससे निपटना सरकार के लिए बड़ी चुनौती बन जाएगी।" उन्होंने सरकार को सलाह दी कि इस संकट से निपटने के लिए सबसे पहले छोटे, लघु एवं मध्यम उद्योगों (एमएसएमई) में जान फूंकने की आवश्यकता है और इसके लिए एक लाख करोड़ रुपए के 'क्रेडिट गारंटी फंड' का गठन कर इस क्षेत्र में तत्काल लिक्विडिटी लाने और उद्योगों को जरूरत पड़ने पर पर्याप्त पूंजी उपलब्ध कराने की व्यवस्था करनी चाहिए।"

कांग्रेस नेता का कहना :

कांग्रेस नेता ने कहा ''MSME देश की GDP में एक तिहाई का योगदान देते हैं एवं हमारे देश के कुल निर्यात में 50 प्रतिशत हिस्सा इस सेक्टर का है। एमएसएमई की देश में 6.3 करोड़ इकाईयां हैं जिनमें 11 करोड़ से अधिक लोग इससे रोजगार पाते हैं। आर्थिक संकट के इस समय में बगैर मदद के यह सेक्टर बर्बादी के कगार पर आ खड़ा हुआ है और इसे इस स्थिति से उबारने की सख्त जरूरत है।"

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT