कांग्रेस नेता के ‘लटके-झटके’ वाले बयान पर ईरानी का पलटवार  Social Media
पॉलिटिक्स

कांग्रेस नेता के ‘लटके-झटके’ वाले बयान पर ईरानी का पलटवार, राहुल-सोनिया गांधी को दी यह सलाह

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा है कि, राहुल गांधी और उनकी मम्‍मी सोनिया गांधी को अपने नेताओं के लिए नए राइटर की जरूरत है।

Priyanka Sahu

दिल्‍ली, भारत। किसी न किसी बात को लेकर विपक्ष व सत्‍ता पक्ष के नेताओं की एक-दूसरे पर तंजबाजी का सिलसिला लगातारी जारी रहता है। अब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का बयान आया है, जिसमें उन्‍होंने राहुल गांधी और सोनिया गांधी को अपने नेताओं के लिए नए राइटर हायर करने की सलाह देते हुए कांग्रेस के नेता अजय राय के ‘लटके-झटके’ वाले बयान पर पलटवार किया है।

नए राइटर हायर करने की दी सलाह :

दरअसल, उत्तर प्रदेश कांग्रेस के नेता अजय राय द्वारा अपने बयान में कहा गया था कि, स्मृति ईरानी अमेठी में आती हैं और लटके-झटके देकर चली जाती हैं। उनके इसी बयान पर और भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नेता स्मृति ईरानी ने पलटवार किया और नए राइटर हायर करने की सलाह देते हुए कहा- राहुल गांधी और उनकी मम्मी सोनिया गांधी को नए स्पीच राइटर की जरूरत है।

इतना ही नहीं स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए यह सवाल भी किया है कि, ''क्या वह राय द्वारा राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव लड़ने के बाबत की गई घोषणा को पक्का समझें।''

सुना है राहुल गांधी जी आपने अपने किसी प्रांतीय नेता से अभद्र तरीके से 2024 में अमेठी से लड़ने की घोषणा करवाई है। तो क्या आपका अमेठी से लड़ना पक्का समझूं? दूसरी सीट पर तो नहीं भागेंगे? डरेंगे तो नहीं?
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी

यह था अजय राय का बयान :

बता दें कि, पूर्व विधायक और पूर्वांचल के कद्दावर नेताओं में शुमार अजय राय द्वारा अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी पर तंज कसते हुए कहा था- स्मृति ईरानी अमेठी आती हैं और लटके झटके दिखाकर चली जाती हैं। साथ ही राहुल गांधी के अमेठी से 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ने के संकेत देते हुए यह बात भी कहीं कि, ''राहुल गांधी 2024 में अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं। 2024 में वाराणसी से वह PM नरेंद्र मोदी को चैलेंज देंगे।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT