तमिलनाडु में गरजे शिवराज सिंह चौहान Social Media
पॉलिटिक्स

तमिलनाडु में हिंदू संस्कृति पर टिप्पणी करने वालों पर गरजे शिवराज सिंह चौहान

श्री चौहान वेल यात्रा में शामिल होने के लिए तमिलनाडु पहुंचे। हिंदू संस्कृति पर टिप्पणी करने वालों पर उन्होंने जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा भगवान मुरुगन पर ओछी टिप्पणी करने वालों को उखाड़ कर फेंक दें

Author : Hemendra Singh Umath

तिरूचेंदुर, तमिलनाडु। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को तमिलनाडु दौरे पर पहुंचे। तमिलनाडु के तिरूचेंदुर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया है। श्री चौहान वेल यात्रा में शामिल होने के लिए तमिलनाडु पहुंचे। इस दौरान हिंदू संस्कृति पर टिप्पणी करने वालों पर उन्होंने जोरदार हमला बोला। मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मैं वेल यात्रा में शामिल हो रहा हूं। यहां की संस्कृति हमारी परंपरा है।

वहां पर लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हिंदू अस्मिता और हमारे आराध्य देव कोई मजाक का या अपमान का विषय नहीं हैं कि कोई भी उनके विषय में सहूलियत के हिसाब से कुछ भी कह दे। मैं ऐसे लोगों को फिर से चेतावनी देता हूं कि हमारे भगवान और संस्कृति का मजाक न उड़ाएं, यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सीएम ने कहा कि मैं अपने सभी तमिल मित्रों से आग्रह करता हूं कि वे हमारी संस्कृति और परंपरा को नष्ट करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ हाथ मिलाएं।

प्रधानमंत्री के लिए पूरा भारत ही उनका परिवार :

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री का अपना क्या है। उनके लिए पूरा भारत ही उनका परिवार है। वे दिन-रात देश की प्रगति, उन्नति और जनता के कल्याण के लिए काम कर रहे हैं। मैं तमिलनाडु की जनता से आह्वान करता हूं कि भगवान मुरुगन पर ओछी टिप्पणी करने वाले नास्तिकों और धर्म विरोधी तत्वों को उखाड़ कर फेंक दें और हमारे पीएम, जिन्होंने कहा है कि सबका साथ, सबका विकास के साथ आगे बढ़ें।

किसानों के कल्याण के लिए किया है काम :

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री ने किसानों के कल्याण के लिए काम किए हैं, वे देश ही नहीं, दुनिया में किसी और ने नहीं किए हैं। उन्होंने फसल बीमा, किसान कल्याण योजना के अलावा अनेक कल्याणकारी योजनाएं और कानून बनाए हैं। हमारे पीएम और पार्टी तमिलनाडु के साथ खड़ी है। तमिलनाडु के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

लोगों को भरमा रही है कांग्रेस :

सीएम श्री चौहान ने कहा कि कांग्रेस और विरोधी पार्टियां जब नरेंद्र मोदी का मुकाबला नहीं कर पाईं तो, किसानों और जनता को भ्रमित कर विरोध करवाने का काम कर रही हैं। हम सब प्रधानमंत्री से कहना चाहते हैं कि आप आगे बढि़ए, तमिलनाडु और पूरा देश आपके पीछे खड़ा है।

तमिलनाडु में अंधेरा छंटेगा और कमल खिलेगा :

उन्होंने कहा कै जैसे भगवान मुरुगन ने असुरों पर विजय प्राप्त की है, वैसे ही वेल यात्रा राष्ट्रविरोधी शक्तियों की पराजय तय करेगी। हिंदू विरोधी शक्तियों की पराजय तय करेगी और राज्य में भाजपा के उत्थान का एक नया इतिहास गढ़ेगी। तमिलनाडु में अंधेरा छंटेगा और कमल खिलेगा।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। सिर्फ शीर्षक में बदलाव किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT