अखिलेश यादव के बयान पर बोले शिवपाल यादव Social Media
पॉलिटिक्स

अखिलेश यादव के बयान पर बोले शिवपाल यादव, कहा- BJP में भेजना है, तो मुझे निकाल दें

उत्तर प्रदेश में चाचा शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) और भतीजे अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) एक-दूसरे से नाराज चल रहे हैं। इसी बीच अखिलेश यादव के बयान पर शिवपाल यादव ने पलटवार किया है।

Sudha Choubey

राज एक्सप्रेस। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद से ही चाचा शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) और भतीजे अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। बता दें, सपा से नाराजगी के बीच प्रगतिशील समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और सपा गठबंधन के विधायक शिवपाल यादव अखिलेश यादव से नाराज बताए जा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ बीजेपी में भी शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं। इसी बीच अखिलेश यादव का बयान सामने आया। अब इसपर शिवपाल यादव ने पलटवार किया है।

शिवपाल यादव ने कही यह बात:

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव का बयान पर, सपा विधायक शिवपाल यादव ने कहा कि, "यह एक गैर जिम्मेदाराना और बचकाना बयान है। मैं हाल के विधानसभा चुनाव में जीते सपा के 111 विधायकों में से एक हूं। अगर वह मुझे बीजेपी में भेजना चाहते हैं तो मुझे पार्टी से निकाल दें।"

अखिलेश यादव ने कही थी यह बात:

वहीं, शिवपाल यादव के भाजपा में शामिल होने की खबर पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने एक बयान जारी करते हुए कहा था कि, "अगर हमारे चाचा को भाजपा लेना चाहती है, तो देर क्यों कर रही है? भाजपा के लोग देर किस बात की कर रहे हैं। मुझे चाचा जी से कोई नाराज़गी नहीं है, लेकिन भाजपा बता सकती है कि, वे क्यों खुश हैं।"

बता दें कि, जबसे खबर सामने आई है कि, आजम खान, सपा प्रमुख अखिलेश यादव से नाराज हैं, इसके बाद से ही सपा में हलचल बढ़ गई है। शिवपाल यादव ने आजम खान से जेल में जाकर मुलाकात की। जिसके बाद माना जा रहा था कि, शिवपाल यादव, आजम खान के साथ मिलकर कुछ नया राजनीतिक दांव चलने की तैयारी में हैं। वहीं जब शिवपाल यादव से इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने इसपर कुछ भी जवाब देने से मना कर दिया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT