दिल्ली, भारत। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद जय हिन्द ने आज रविवार को नई दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं शराब घोटाले में आरोपी मनीष सिसोदिया पर कटाक्ष किया है।
मनीष सिसोदिया और कंपनी को 100 करोड़ का घूस मिला :
भाजपा मुख्यालय में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद जय हिन्द ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए शराब घोटाले में आरोपी मनीष सिसोदिया पर निशाना साधा और कहा- शराब घोटाले में आरोपी मनीष सिसोदिया को राहत देने से कोर्ट ने मना क्यों किया? मनीष सिसोदिया और कंपनी को ₹100 करोड़ का घूस मिला है और ये कोर्ट के माध्यम से सत्यापित हो चुका है। कोर्ट ने कहा कि जो सबूत प्रस्तुत किए गए हैं उसकी समीक्षा करते हुए ये कहा जा सकता है कि मनीष सिसोदिया ईमानदार नहीं बल्कि इस भ्रष्टाचार नीति के कर्ता-धर्ता हैं।
पहले से ही ये तय था कि सरकार की हर इकाई, GoM और कैबिनेट क्या निर्णय लेने वाले हैं। इसका मतलब ये है कि पहले ही सरकार के सर्वोच्च व्यक्ति से चर्चा करके इस पूरे स्कैम को सक्रिय किया गया। क्योंकि GoM और कैबिनेट में जो फैसला लेगा वह मुख्यमंत्री की मान्यता के बिना हो ही नहीं सकता है।भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद
होलसेल का अखाड़ा सरकार के हाथ में रखा जाना चाहिए :
इतना ही नहीं भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद की ओर से आगे यह भी कहा गया है कि, ''विशेषज्ञ समिति (धवन समिति) ने सुझाव दिया था कि होलसेल का अखाड़ा सरकार के हाथ में रखा जाना चाहिए। इस समिति ने जो ढांचा प्रस्तावित किया था, उसका आप ने किसी भी तरह से पालन नहीं किया। आज, न्यायालय द्वारा 3 निष्कर्ष सामने आए हैं-
1. प्रथम दृष्टया मनीष सिसोदिया द्वारा 100 करोड़ की घूस ली गई है।
2. शराब घोटाला किसी 'व्यक्ति' का नहीं, बल्कि 'संस्थागत' है।
उन्होंने यह भी कहा- शराब ठेकेदारों का कमीशन 2% से 12% किया गया, उसमें से 6% किक बैक करके वापस आना था तो ये सिर्फ भ्रष्टाचार का मामला नहीं ये उगाही का भी मामला है। कोर्ट ने कहा कि अगर इस व्यक्ति (मनीष सिसोदिया) को छोड़ दिया गया तो ये व्यक्ति स्वयं या इसका कोई साथी... प्राइम गवाह को डराएगा-धमकाएगा इसलिए इसकी बेल को खारिज किया जा रहा है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।