राज एक्सप्रेस। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं। पंजाब को छोड़कर शेष चार राज्यों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपनी सत्ता बरकरार रखी है। ना सिर्फ उत्तर प्रदेश में बल्कि उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में भी बीजेपी ने अपना दबदबा बरकरार रखा। चार राज्यों में हुई भाजपा की जीत पर शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने तंज कसा है।
संजय राउत ने कही यह बात:
शिवसेना के नेता संजय राउत ने हाल ही में बयान जारी करते हुए कहा कि, "बीजेपी को बड़ी जीत मिली है, यूपी उनका राज्य था फिर भी अखिलेश यादव की सीटें बढ़ गई है। बीजेपी की जीत में मायावती और ओवैसी का योगदान है इन सबको पद्मविभूषण और भारत रत्न देना पड़ेगा। हम लोग खुश हैं, हार-जीत होती रहती है, आपकी खुशी में हम भी शामिल हैं।"
पंजाब की जनता ने बीजेपी को पूरी तरह से नकारा है:
शिवसेना संजय राउत ने कहा कि, "चिंता का विषय ये हैं कि, पंजाब में बीजेपी जो एक राष्ट्रीय पार्टी है उसे पंजाब की जनता ने पूरी तरह से नकारा है। पीएम मोदी, गृह मंत्री और रक्षा मंत्री ने वहां जमकर प्रचार किया फिर भी बीजेपी क्यों हार गई?"
संजय राउत ने आगे कहा कि, "आप हमें बार-बार बोलते हो कि शिवसेना को यूपी में कितनी सीटें मिलीं? यूपी में कांग्रेस और शिवसेना की जो हार हुई है, उससे बुरा हाल आपका पंजाब में हुआ है। इस बारे में आप थोड़ा देश को मार्गदर्शन दीजिए।"
गौरतलब है कि, पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं। भाजपा ने चार राज्यों में बड़ी जीत हासिल की है। न केवल उत्तर प्रदेश में, बल्कि उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में भी बीजेपी ने अपना दबदबा कायम रखा है। बीते दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस जीत पर जनता का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि, "एक तरफ उत्तर भारत का राज्य उत्तराखंड, एक तरफ उत्तर-मध्य भारत का उत्तर प्रदेश जिसे मां गंगा का आशीर्वाद मिला है।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।