भागवत पर राउत की टिप्‍पणी Syed Dabeer Hussain - RE
पॉलिटिक्स

भागवत पर राउत की टिप्‍पणी- आप अखंड भारत बना लीजिए, लेकिन 15 साल नहीं 15 दिन का वादा करिए

शिवसेना प्रमुख संजय राउत ने मोहन भागवत के अखंड भारत वाले बयान पर निशाना साधते हुए कहा, कोई अखंड हिंदुस्तान की बात करता है, तो उन्हें सबसे पहले PoK और भारत से जोड़ना पड़ेगा।

Priyanka Sahu

दिल्‍ली, भारत। देश में किसी न किसी मुद्दे पर कभी भी सियासत गरमा जाती है। अब आरएसआर के सर संघचालक मोहन भागवत द्वारा 15 साल में भारत के अखंड राष्ट्र बनने की बात कही गई है, उनके इस बयान को लेकर शिवसेना के प्रमुख संजय राउत की टिप्‍पणी आई है, जिसमें उन्‍होंने मोहन भागवत के अखंड भारत वाले बयान पर निशाना साधा है।

सबसे पहले PoK और भारत से जोड़ना पड़ेगा :

RSS प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर शिवसेना प्रमुख संजय राउत का कहना है कि, ''कोई अखंड हिंदुस्तान की बात करता है, तो उन्हें सबसे पहले PoK और भारत से जोड़ना पड़ेगा फिर जो पाकिस्तान का विभाजन हुआ था उसे भी भारत से जोड़ना पड़ेगा। पहले जहां भी भारत की सीमाएं हुआ करती थीं उसे भी जोड़िए, श्रीलंका को भी जोड़िए और फिर एक महा सत्ता बना लीजिए आपको किसी ने नहीं रोका, लेकिन उससे पहले कश्मीरी पंडितों की घर वापसी करवा दीजिए और अगर आप ये कर लेते हैं तो हम आपका समर्थन ज़रूर करेंगे।''

अंखड हिंदुस्तान का सपना कौन नहीं देखता है वीर सवारकर को भारत रत्न दीजिए। आज ही देख रहा था कि, जहां-जहां चुनाव आने वाला दंगे भड़काए गए या हो रहे हैं।
शिवसेना प्रमुख संजय राउत

15 दिन का वादा कीजिए और अखंड हिंदुस्तान बनाईए :

साथ ही आगे शिवसेना प्रमुख संजय राउत ने यह बात भी कहीं कि, ''आप अखंड भारत बना लीजिए, लेकिन 15 साल का नहीं 15 दिन का वादा कीजिए और अखंड हिंदुस्तान बनाईए। अखंड हिंदुस्तान का सपना कौन नहीं देखता है। वीर सावरकर,बाला साहेब ठाकरे का ये सपना था तो सबसे पहले आप वीर सावरकर को भारत रत्न दीजिए।''

बता दें कि, आरएसआर के सर संघचालक मोहन भागवत ने हरिद्वार में प्रवास के दौरान यह बयान दिया था कि, ''सनातन धर्म ही हिंदू राष्ट्र है, 15 साल में भारत फिर से अखंड भारत बनेगा और यह सब हम अपनी आंखों से देखेंगे। हम अहिंसा की ही बात कहेंगे, पर यह बात हाथों में डंडा लेकर कहेंगे. हमारे में मन में कोई द्वेष, शत्रुता भाव नहीं है, लेकिन दुनिया शक्ति को ही मानती है तो हम क्या करें।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT