संबित पात्रा Social Media
पॉलिटिक्स

कोर्ट का फैसला गांधी परिवार के मुंह पर तमाचा है, कानून सबके लिए बराबर है: संबित पात्रा

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा ने बीजेपी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राहुल गांधी की याचिका पर कोर्ट के आए फैसले को लेकर गांधी परिवार, कांग्रेस पर निशाना साधा है।

Priyanka Sahu

दिल्ली, भारत। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा ने आज गुरुवार को नई दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान उन्‍होंने राहुल गांधी की याचिका पर कोर्ट के आए फैसले को लेकर गांधी परिवार, कांग्रेस पर निशाना साधा है।

पिछड़े वर्गों के लिए उत्सव का क्षण है :

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा ने कहा- राहुल गांधी द्वारा उनकी 'मोदी सरनेम' टिप्पणी पर मानहानि के मामले में उनकी सजा को रोकने के अनुरोध को खारिज करना भारत के आम लोगों के लिए जीत का प्रतीक है, यह पिछड़े वर्गों के लिए उत्सव का क्षण है। राहुल गांधी को सूरत की कोर्ट से जो सजा मिली थी, उस सजा पर सूरत की अपीलीयट कोर्ट से रोक लगेगी... इस पर बहुत सारी चर्चाएं हो रही थीं। आज जो सूरत की अपीलीयट कोर्ट का फैसला आया है, उससे पूरे देश में खुशी का माहौल है।

जिस पिछड़े वर्ग के लिए राहुल गांधी ने आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया था और उन्हें गाली देने का काम किया था... और ये सब करके गांधी परिवार को लगता था कि वो बचकर निकल जाएंगे, वह नहीं हो पाया है। कोर्ट का फैसला गांधी परिवार के मुंह पर तमाचा है। आज सूरत की कोर्ट से सिद्ध होता है कि कानून सबके लिए बराबर है।
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा

न्यायपालिका के लिए भी यह एक विशेष क्षण है :

आगे उन्‍होंने यह भी कहा- आज के फैसले में कहा गया है कि कोई विरोध, कोई लामबंदी न्यायपालिका को दबाव में नहीं ला सकती है। न्यायपालिका के लिए भी यह एक विशेष क्षण है। आज के इस फैसले से एक बात स्पष्ट होती है कि इस देश में संविधान का राज है, परिवार का राज नहीं है और किसी भी परिवार के लिए preferential treatment नहीं हो सकता है। 'कांग्रेस' और 'तुष्टिकरण' पर्यायवाची हैं, और कर्नाटक के लोग और पूरा देश इस बात को अच्छी तरह जानता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT