किसी भी राज्य ने ऑक्सीजन की कमी को लेकर हुई मौत पर आंकड़ा नहीं भेजा: पात्रा Twitter
पॉलिटिक्स

किसी भी राज्य ने ऑक्सीजन की कमी को लेकर हुई मौत पर आंकड़ा नहीं भेजा: पात्रा

भाजपा मुख्यालय में डॉ. संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा- किसी भी राज्य ने ऑक्सीजन की कमी को लेकर हुई मृत्यु पर कोई आंकड़ा नहीं भेजा।

Author : Priyanka Sahu

दिल्‍ली, भारत। देश में महामारी कोरोना की दूसरी लहर ने किस तरह आतंक मचाया था, यह तो सभी जानते ही हैं। कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण इतना अधिक बढ़ा कि, अस्‍पताल में मरीजों के लिए जगह नहीं थी और ऑक्‍सीजन की भारी किल्‍लत भी देखी गई थी। तो वहीं, सरकार के "ऑक्सीजन की कमी से एक भी मौत नहीं हुयी" वाले बयान पर जमकर सियासत गरमा रही है। अब इस बयान को लेकर भाजपा मुख्यालय में डॉ. संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये बात कही है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा ने कहा- सदन में कल ऑक्सीजन की कमी से हुई मौत पर सवाल पूछा गया था। इस पर जो उत्तर दिया, उस पर तीन चीजें ध्यान देने योग्य हैं।

1- केंद्र कहती है कि, स्वास्थ्य राज्यों का विषय है।

2- केंद्र कहती है कि, हम सिर्फ राज्यों के भेजे डेटा को संग्रहित करते हैं।

3- हमने एक गाइडलाइन जारी किया है, जिसके आधार पर राज्य अपने मौत के आंकड़ों को रिपोर्ट कर सकें।

किसी भी राज्य ने ऑक्सीजन की कमी को लेकर हुई मृत्यु पर कोई आंकड़ा नहीं भेजा। किसी ने ये नहीं कहा कि उनके राज्य में ऑक्सीजन की कमी को लेकर मौत हुई है।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा ने आगे ये भी कहा- चाहे महामारी, चाहे वैक्सीन का विषय हो हर विषय में झूठ बोलना, हर विषय में भ्रम फैलाना और हर विषय में लोगों को बरगलाना, ये राहुल गांधी जी ने एक ट्विटर ट्रोल के रूप में काम करते हुए किया है। न्यायाधीशों के सामने महाराष्ट्र सरकार ने माना है कि, किसी प्रकार से कोई मृत्यु ऑक्सीजन के कारण नहीं हुई है। छत्तीसगढ़ जहां कांग्रेस की सरकार है वो खुद कह रही है कि हमारे राज्य में एक भी मृत्यु ऑक्सीजन की कमी के कारण नहीं हुई है।

बता दें कि,बीते दिन मंगलवार को राज्यसभा में सरकार से सवाल पूछा गया था कि, ऑक्सीजन की कमी की वजह से कितने मरीजों की मौत हुई? जिस पर सरकार ने यह जवाब दिया था कि, ऑक्सीजन की वजह से एक भी मौत नहीं हुई है। इसी के चलते अब इस बयान पर विपक्ष सरकार पर हमलावर हो रही हैै।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT