हाइलाइट्स :
बिहार विधानमंडल बजट सत्र में दिखा अनोखा वाकया
विधान परिषद में आज चूहें को लेकर ड्रामेबाजी
RJD विधायक सुबोध कुमार चूहेदानी में जिंदा चूहा लेकर पहुंचे
अपराधी चूहा पकड़ा गया NDA सरकार दे कड़ी सजा: सुबोध कुमार राय
राज एक्सप्रेस। बिहार में चूहों को लेकर ही कुछ न कुछ खबरेें सामने आती रहती हैं, क्योंकि यह चूहे एक से बढ़कर एक कारनामें करते रहते हैं और अब इनकी एंट्री राजनीति में भी हो गई है। दरअसल, आज शुक्रवार को बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के दौरान पहली बार एक अनोखा वाकया देखने को मिला है।
क्या है यह अनोखा वाकया?
जब बिहार बजट सत्र में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के विधायक सुबोध कुमार राय पहुंचे तो वह अपने साथ चूहेदानी में एक जिंदा चूहे को लेकर गए और कहा कि, ''बिहार में बांध को खाने वाला, शराब गटकने वाला और अस्पताल में रखे स्लाइन पीने वाला अपराधी चूहा आज पकड़ा गया है।''
चूहे को कड़ी से कड़ी सजा दें :
इतना ही नहीं RJD विधायक सुबोध कुमार राय ने यह भी कहा कि, ''अब राज्य की एनडीए सरकार को इस बदमाश चूहे को कड़ी से कड़ी सजा देनी चाहिए।'' इस मामले में सिर्फ सुबोध कुमार राय ही अकेले नहीं बल्कि पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी उनका बराकर साथ दिया और यह बात कही-
कुछ साल पहले जल संसाधन विभाग का बांध टूट गया था, तब तत्कालीन मंत्री ललन सिंह ने कहा था कि चूहों की वजह से बांध टूटा है। नीतीश सरकार चूहों पर दोषारोपण करती है, इसलिए सजा दिलाने के लिए आरजेडी के सदस्य चूहा लेकर पहुंचे हैं।राबड़ी देवी
विधान परिषद में चूहें को लेकर ड्रामेबाजी :
बता दें कि, इस चूहे के कारण विधान परिषद मेंं काफी देर तक सत्ता पक्ष और विपक्षी सदस्यों के बीच ड्रामेबाजी चलती रही। RJD के अलावा इस प्रदर्शन में कांग्रेस के विधान परिषद सदस्य भी शामिल हुए। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में सदन में सुबोध कुमार राय सरकार में घोटाला करने वाले चूहों की कार्रवाई की मांग करते रहे। तो वहीं दूसरी ओर CM नीतीश कुमार सदन में मुस्कुराते रहे और ड्रामेबाजी बढ़ता देख सदन से बाहर चले गए।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।