रविशंकर प्रसाद Raj Express
पॉलिटिक्स

दिल्ली में जो हो रहा वह केजरीवाल सरकार की बड़ी विफलता है: रविशंकर प्रसाद

दिल्‍ली के CM अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा, कितनी पीड़ा की बात है कि दिल्ली डूबी हुई है, लोग पीने के ​पानी के लिए परेशान हैं और अरविंद केजरीवाल बेंगलुरु चले गए हैं।

Priyanka Sahu

हाईलाइट्स :

  • नई दिल्ली में भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद की मीडिया ब्रीफिंग

  • CM केजरीवाल के बेंगलुरु जाने पर रविशंकर प्रसाद ने साधा निशाना

  • रविशंकर प्रसाद बोले, दिल्ली में जो हो रहा, वह केजरीवाल सरकार की बड़ी विफलता

दिल्‍ली, भारत। नई दिल्ली में भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने मीडिया ब्रीफिंग कर बेंगलुरु में विपक्षी पार्टियों की बैठक में शामिल होने जा रहे दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा।

भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, बेंगलुरु में विपक्षी पार्टियों की एक बैठक हो रही है। ये कितनी पीड़ा की बात है कि दिल्ली डूबी हुई है, लोग पीने के ​पानी के लिए परेशान हैं और अरविंद केजरीवाल बेंगलुरु चले गए हैं। यह उनकी ओर से बेहद गैरजिम्मेदाराना और शर्मनाक व्यवहार है।'

केजरीवाल जी हर बात के लिए केंद्र सरकार पर दोषारोपण करते रहते हैं, हम उनसे पूछते हैं कि आपने क्या किया? आज दिल्ली में जो हो रहा है वह केजरीवाल सरकार की बड़ी विफलता है। कांग्रेस इस मामले पर चुप है। क्या अवसरवादी गठबंधन इस हद तक चला जाएगा?
भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद

आगे उन्‍होंने यह भी कहा कि, ''सांसदों की एक टीम मेरी अध्यक्षता में वहां (बंगाल) हिंसा की जांच करने गई थी। वहां जाकर हमें पता चला कि लोगों को धमकी दी गई कि नामांकन नहीं करने देंगे, अगर नामांकन हो गया तो प्रचार नहीं करने देंगे, तुम्हारे बच्चों को उठा लेंगे। प्रचार करोगे तो वोटिंग के दिन वोट नहीं डालने देंगे, अगर जीत गए तो तुमको सर्टिफिकेट नहीं देंगे और अगर सर्टिफिकेट दे दिया गया तो तुमको जबरन TMC में शामिल कर लेंगे। बंगाल हिंसा में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ साथ वामपंथियों और कांग्रेस के भी कार्यकर्ता मारे गए। लेकिन बंगाल हिंसा पर कांग्रेस और सीताराम येचुरी कुछ भी नहीं बोल रहे हैं।''

दिल्ली में बाढ़ में डूबे लोगों पर, बंगाल में लोकतंत्र की हत्या, तानाशाही और निरंकुशता पर कांग्रेस और CPI एवं CPM खामोश हैं। अब यही अवसरवादी गठबंधन बेंगलुरु में मिल रहा है।
भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT