पंजाब के पटियाला में राहुल गांधी की जनसभा  Social Media
पॉलिटिक्स

PM की प्रयोगशाला के इस नए Experiment से सुरक्षा और युवाओं का भविष्य खतरे में: राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अग्निपथ योजना को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए देश की सुरक्षा और युवाओं का भविष्य दोनों खतरे में होने की बात कही है।

Priyanka Sahu

दिल्‍ली, भारत। मोदी सरकार द्वारा सेना में भर्ती की लिए लाई गई नई योजना 'अग्निपथ योजना' के तहत आज देशभर में सेना में भर्ती के लिए अग्निवीर रिक्रूटमेंट एग्जाम आयोजित हो रहा है। इस बीच विपक्ष लगातार इस योजना को लेकर मोदी सरकार की आलोचना कर रहा है। तो वहीं, सेना में भर्ती के लिए अग्निवीर रिक्रूटमेंट एग्जाम के तहत उत्‍तर प्रदेश के कानुपर में 17 केंद्रों में परीक्षा करवाई जाएगी, कानपुर कमिश्नरेट में कुल 11 सेंटर और कानपुर बाहरी में 6 केंद्र बनाए गए हैं।

राहुल गांधी ने साधा निशाना :

मोदी सरकार के 'अग्निपथ योजना' को लेकर विपक्ष लगातार सरकार की आलोचना कर रही है। इस सिलसिले में आज फिर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अग्निपथ योजना को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए देश की सुरक्षा और युवाओं का भविष्य दोनों खतरे में होने की बात कही है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट साझा कर निशाना साधा है और अपने ट्वीट में लिखा-

60,000 सैनिक हर साल रिटायर होते हैं, उनमें से सिर्फ 3000 को सरकारी नौकरी मिल रही है। 4 साल के ठेके पर हज़ारों की संख्या में रिटायर होने वाले अग्निवीरों का भविष्य क्या होगा? प्रधानमंत्री की प्रयोगशाला के इस नए Experiment से देश की सुरक्षा और युवाओं का भविष्य दोनों खतरे में हैं।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी

4 साल के लिए युवाओं को राष्ट्र की सेवा का मौका :

बता दें कि, मोदी सरकार कम उम्र के युवाओं के लिए सशस्त्र बलों में भर्ती के लिए एक नई 'अग्निपथ' योजना शुरू कर इस योजना के तहत 4 साल के लिए युवाओं को राष्ट्र की सेवा का मौका दिया जा रहा है, जिसके लिए 1 जुलाई से इस योजना के तहत होने वाली भर्ती को लेकर रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो गए है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT