दिल्ली, भारत। देश की सत्ता में बैठी सरकार पर विपक्ष का किसी न किसी मुद्दे को लेकर टिप्पणी किए जाने का सिलसिला जारी रहता है। इसी तरह भाजपा पार्टी अपनी सरकार के 8 साल पूरे होने का जश्न मना रही है, जिसको लेकर विपक्ष मुख्य पार्टी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी टिप्पणी देकर भाजपा एवं केंद्र की मोदी सरकार की आलोचना की है।
कश्मीरी पंडित धरने पर हैं, लेकिन भाजपा जश्न मनाने में व्यस्त :
दरअसल, बीते दिन जम्मू कश्मीर के कुलगाम में गोपालपोरा इलाके में स्थित एक हाई स्कूल की महिला शिक्षिका की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। कश्मीर में बने अंशाति माहौल को लेकर कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट साझा किया है, जिसमें राहुल गांधी ने लिखा- कश्मीर में पिछले 5 महीनों में 15 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए और 18 नागरिकों की हत्या कर दी गयी। कल भी एक शिक्षिका की हत्या कर दी गयी। 18 दिनों से कश्मीरी पंडित धरने पर हैं लेकिन भाजपा 8 साल का जश्न मनाने में व्यस्त है। प्रधानमंत्री जी, ये कोई फ़िल्म नहीं, आज कश्मीर की सच्चाई है।
कुलगाम में आंतकियों ने महिला शिक्षिका पर की फायरिंग :
बता दें कि, कल केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में कुलगाम के हाई स्कूल गोपालपोरा इलाके में एक महिला शिक्षिका पर आतंकियों ने फायरिंग कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई। तो वहीं, इससे पहले भी आतंकियों ने कश्मीरी पंडित राहुल भट एवं स्थानीय टीवी एक्ट्रेस अमरीना की गोली मारने की घटना को अंजाम देकर उनकी हत्या कर दी थी।
इसके अलावा केंद्र की मोदी सरकार 8 साल पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) में जश्न का माहौल है। इस दौरान भाजपा के तमाम नेता मोदी सरकार की उपलब्धियों का बखान कर रहे है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।