भारत जोड़ो यात्रा के समापन समारोह में राहुल गांधी का ऐतिहासिक भाषण Social Media
पॉलिटिक्स

श्रीनगर: भारत जोड़ो यात्रा के समापन समारोह में राहुल गांधी का ऐतिहासिक भाषण

श्रीनगर में 'भारत जोड़ो यात्रा' के समापन समारोह के दौरान शेर-ए-कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम में मेगा रैली में राहुल गांधी की हुंकार, भाजपा और RSS को निशाने पर लेते हुए कही यह बातें...

Priyanka Sahu

श्रीनगर। कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' के समापन के अवसर पर पार्टी की ओर से शेर-ए-कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम में एक मेगा रैली का आयोजन किया। इस दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भारी बर्फबारी के बीच इस रैली को संबोधित किया और यह ऐतिहासिक भाषण दिया।

यात्रा के दौरान पुरानी चोट उभरी

भारत जोड़ो यात्रा के समापन समारोह के दौरान राहुल गांधी ने अपने ऐतिहासिक भाषण में कहा- जम्मू कश्मीर में प्रशासन ने कहा कि अगर आप पैदल चलेंगे तो आप पर ग्रेनेड फेंका जाएगा। तो मैंने सोचा क्यों न मुझसे नफरत करने वालों को एक मौका दूं, ताकि वे मेरी सफेद टी-शर्ट का रंग लाल कर सकें, लेकिन जम्‍मू कश्‍मीर में मुझे ग्रेनेड नहीं, दिल खोलकर प्यार मिला। सालों से 8-10 किलोमीटर तक दौड़ता हूं, ऐसा लगता था ये यात्रा आसान होगी। यात्रा के दौरान पुरानी चोट उभरी, जो आसान लगता था वो मुश्किल हो गया।

जब मैं स्कूल में था तब टीचर ने कहा- राहुल तुम्हें प्रिंसिपल ने बुलाया है। प्रिंसिपल ने कहा- राहुल, तुम्हारे घर से फ़ोन आया है... यह शब्द सुनते ही मेरे पैर कांपने लगे और मैं समझ गया कि कुछ गलत हुआ है। जब फोन कान पर लगाया तो आवाज आई: "दादी को गोली मार दी"।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी

श्रीनगर में समारोह में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आगे यह भी बताया कि, ''मैंने बहुत कुछ सीखा, एक दिन मुझे बहुत दर्द हो रहा था, मैंने सोचा कि, मुझे 6-7 घंटे और चलना होगा और यह मुश्किल होगा, लेकिन एक युवती दौड़ती हुई मेरे पास आई और बोली कि उसने मेरे लिए कुछ लिखा है। उसने मुझे गले लगाया और भाग गई।"

  • उसने लिखा, "मैं देख सकती हूं कि आपके घुटने में दर्द हो रही है, क्योंकि जब आप उस पैर पर दबाव डालते हैं, तो यह आपके चेहरे पर दिखता है। मैं आपके साथ नहीं चल सकती लेकिन मैं दिल से आपके साथ चल रही हूं क्योंकि मुझे पता है कि आप चल रहे हैं। मेरे और मेरे भविष्य के लिए, ठीक उसी क्षण, मेरा दर्द गायब हो गया।"

  • जब मैं कन्याकुमारी से आगे बढ़ रहा था तब मुझे ठंड लग रही थी। मैंने कुछ बच्चे देखे। वे गरीब थे, उन्हें ठंड लग रही थी, वे मजदूरी कर रहे थे और कांप रहे थे। मैंने सोचा ठंड में ये बच्चे स्वेटर-जैकेट नहीं पहन पा रहे हैं तो मुझे भी नहीं पहनना चाहिए।

भाजपा और RSS को निशाने पर लेते हुए आगे उन्‍होंने यह भी कहा- मोदी जी, अमित शाह जी, RSS के लोगों ने हिंसा नहीं देखी है। वे डरते हैं। भाजपा का कोई नेता यहां पैदल ऐसे नहीं चल सकता इसलिए नहीं कि जम्मू कश्मीर के लोग उन्हें चलने नहीं देंगे बल्कि इसलिए क्योंकि वो डरते हैं।

तो वहीं, भारत जोड़ो यात्रा के समापन कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- जब राहुल गांधी जी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक पदयात्रा का निर्णय लिया था, हम घबरा गए थे कि इतना लंबा फासला कैसे तय होगा। लेकिन भारत जोड़ो यात्रा के श्रीनगर पहुंचने पर मैं राहुल गांधी जी और भारत यात्रियों को बधाई देता हूं। BJP ने कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बनाया, हम कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल करवाएंगे।

जब मेरे भाई कश्मीर की तरफ आ रहे थे, उन्होंने मुझे और मेरी मां को संदेश भेजा था। उन्होंने कहा- मुझे लग रहा है, मैं अपने घर जा रहा हूं। जब यहां के लोग मुझसे गले मिलते हैं तो उनकी आंखों में आंसू होते हैं...तब लगता है जैसे उनका दर्द मेरे सीने में समा रहा है। कन्याकुमारी से लेकर श्रीनगर तक यात्रा जहां-जहां गई, इस यात्रा को अभूतपूर्व जनसमर्थन मिला। क्योंकि इस देश में अभी एक जज्बा है- देश के संविधान के लिए, देश की धरती के लिए।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी

तो वहीं, इस मैगा रैली से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की उपस्थिति में श्रीनगर के कांग्रेस कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT