दिल्ली, भारत। देशभर में महामारी कोरोना की दूसरी लहर इतनी भयानक है कि, स्थिति काफी चुनौतीपूर्ण हो गई है। ऐसे में कोरोना संकटकाल के दौर में कई लोगों ने मदद के लिए हाथ बढ़ा रही है। इसी बीच आम लोगों को दवाइयां और बाकी चीजें बांटकर मदद करने वाले भारतीय युवा कांग्रेस (IYC) के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी से दिल्ली पुलिस पूछताछ कर रही है। जिसपर कांगेस नेता राहुल गांधी भड़क गए और ट्वीट कर ये बात कही।
#IStandWithIYC के साथ राहुल गांधी का आया ट्वीट :
दरअसल, IYC चीफ श्रीनिवास बीवी से पूछताछ को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने नाराजगी जाहिर करते हुए अपने ट्वीटर अकाउंट से हैशटैग आई स्टैंड विथ आईवाईसी #IStandWithIYC के साथ ट्वीट साझा किया है। इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने श्रीनिवास के समर्थन में ट्वीट करते हुए कहा- बचाने वाला हमेशा मारने वाले से बड़ा होता है।
हालांकि, इससे पहले कांग्रेस के सीनियर नेता रणदीप सुरजेवाला ने भी ट्वीट करके श्रीनिवास का समर्थन किया था। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘‘मदद करने वाले युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास को मदद से रोकना मोदी सरकार का भयावह चेहरा है, ऐसी घृणित बदले की कार्यवाही से न हम डरेंगे, न हमारा जज़्बा टूटेगा, सेवा का संकल्प और दृढ़ होगा।’’
बता दें कि, दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश पर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कोरोना वायरस महामारी के दौरान लोगों को मदद मुहैया कराने के लिए इंडियन यूथ कांग्रेस के चीफ श्रीनिवास बीवी से शुक्रवार को पूछताछ की। तो वहीं, पूछताछ के दौरान श्रीनिवास ने बताया- पुलिस ने शुक्रवार सुबह मुझे फोन किया और दिन में करीब पौने बारह बजे मेरे कार्यालय पहुंची। उन्होंने मुझसे पूछताछ की कि आप ये सब कैसे कर रहे हैं।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, इससे पहले आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक दिलीप पांडे से भी इसी मामले में पूछताछ हो चुकी है। उनके खिलाफ भी इस बात की जांच हो रही है कि जो दवाएं और ऑक्सीजन वो लोगों को बांट रहे थे, वो उन्हें कैसे मिले।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।