दिल्ली, भारत। शभर में कोरोना के संकटकाल के चलते सितंबर में होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) और राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (NEET) परीक्षाओं को लेकर विवाद हो रहा है, JEE-NEET 2020 को स्थगित किए जाने की मांग हो रही है। इस मामले पर कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ नेेेेता राहुल गांधी परेशान छात्रों के साथ है, आज फिर उन्होंने 'मन की बात' कार्यक्रम को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लेते हुए जोरदार प्रहार किया।
राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा :
प्रधानमंत्री बनने के बाद से नरेंद्र मोदी रेडियो पर ‘मन की बात’ कार्यक्रम में अपने विचार साझा करते है, तभी से PM मोदी हर महीने के आखिरी रविवार को मन की बात करते हैं। इसी कड़ी में आज अगस्त माह के अंतिम रविवार होने पर उन्होंने देश को संबोधित किया, उनका कार्यक्रम प्रसारण खत्म होते ही राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट साझा किया और लिखा- देश में NEET और JEE की परीक्षा देने वाला चाहते हैं प्रधानमंत्री उनके साथ परीक्षा पर चर्चा करें, लेकिन प्रधानमंत्री ने देश के लोगों के साथ 'खिलौने पे चर्चा की'।
बता दें कि, राहुल गांधी इससे पहले भी NEET और IIT, JEE एग्जाम को लेकर मोदी सरकार पर सवाल उठा चुके हैं, इससे पहले उन्होंने एक वीडियो के जरिए लाखों परेशान छात्रों के साथ अपनी आवाज़ उठाने का आग्रह किया था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।