कांग्रेस नेता राहुल ने डोभाल-यी की बातचीत पर सरकार से पूछे 3 सवाल Social Media
पॉलिटिक्स

कांग्रेस नेता राहुल ने डोभाल-यी की बातचीत पर सरकार से पूछे 3 सवाल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी का अजीत NSA और चीनी विदेश मंत्री की बातचीत पर बयान दिया, जिसमें उन्होंने राष्ट्रीय हित सबसे ऊपर है, इसकी रक्षा करना भारत सरकार का कर्तव्य है की बात कहते हुए कई सवाल पूछे...

Author : Priyanka Sahu

दिल्ली, भारत। लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर भारत-चीन के बीच पिछले कई हफ्तों से गतिरोध चल रहा है, जिसके चलते दोनों देशों में बातचीत का सिलसिला जारी है। हाल ही में बीते रविवार को दोनों देशों के बीच सीमा वार्ता से संबंधित विशेष प्रतिनिधि यानी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल और चीनी विदेश मंत्री वांग यी की फोन पर बातचीत हुई थी।

राहुल गांधी ने किया ट्वीट :

चीन मसले पर बार-बार सवाल उठाने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस बातचीत को लेकर भी अपना बयान साझा किया है और केंद्र की मोदी सरकार से कई सवाल पूछे हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने इस ट्वीट में बातचीत पर दोनों देशों की तरफ से जारी बयानों की तस्वीरों को शेयर किया और राष्ट्रीय हित सबसे ऊपर है, इसकी रक्षा करना भारत सरकार का कर्तव्य है की बात कहते हुए ट्वीट के जरिये यह सवाल पूछे-

  • पहला सवाल- पहले की यथास्थिति पर जोर क्यों नहीं दिया गया?''

  • दूसरा सवाल- चीन को हमारे क्षेत्र में 20 निहत्थे जवानों की हत्या को सही ठहराने की अनुमति क्यों दी गई?

  • तीसरा सवाल- गलवान घाटी की क्षेत्रीय संप्रभुता का कोई जिक्र क्यों नहीं है?''

इतना ही नहीं इस दौरान राहुल गांधी ने चीन के विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए बयान का एक पेराग्राफ हाईलाइट भी किया है, जिसमें लिखा है- ‘’चीन-भारत सीमा के पश्चिमी क्षेत्र में गलवान घाटी में हाल ही में जो हुआ, उसका सही और गलत होना बहुत स्पष्ट है, चीन दृढ़ता के साथ अपनी संप्रभुता और सीमावर्ती इलाकों में शांति की रक्षा करना जारी रखेगा।’’

बता दें कि, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने चीनी विदेश मंत्री वांग यी के बीच बातचीत के बाद नतीजा यह निकला कि, वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के पास गलवान घाटी में चीनी सेना पीछे हटी है। अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT