पंजाब: देश में कोरोना महामारी के संकटकाल के दौर में बलात्कार की घटना की खबरें लगातार अलग-अलग राज्यों से सामने आ ही रही हैं। इस दौरान जब भी सत्ता धारी पार्टी यानी भाजपा शासित राज्य में जब भी रेप व हत्या का मामला सामने आता है, तो कांग्रेस पार्टी उन पर प्रहार करने के साथ ही रेप पीड़िता के परिवार से मिलने का प्लान बना लेती है। हाल ही के कुछ दिनों में उत्तर प्रदेश के हाथरस गैंगरेप का मामला राजनीति में सबसे ज्यादा तूल पकड़ा था और हाथरस के पूरे मामले को कांग्रेस ने बहुत करीब से देख राज्य की योगी सरकार को सवाल उठाएं थे।
पंजाब के टांडा गांव में रेप व हत्या का मामला :
इसी बीच अब पंजाब के होशियारपुर के टांडा गांव में बिहार के प्रवासी मजदूर की 6 साल की बेटी के साथ रेप और फिर हत्या का मामला सामने आया। इस बारे में पंजाब पुलिस की ओर से सामने आई जानकारी के मुताबिक, लड़की की अधजली लाश टांडा के एक गांव स्थित एक घर में मिली। पंजाब में कांग्रेस की सरकार है, ऐसे में इस मामले को लेकर कांग्रेस खेमे की खामोशी के चलते अब विपक्ष भारतीय जनता पार्टी (BJP) के निशाने पर आ गई है। केंद्रीय मंत्री एवं बीजेपी नेता प्रकाश जावड़ेकर ने विपक्षी दल के नेताओं खासतौर पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी वाड्रा से सवाल किया है।
राहुल और प्रियंका से जावड़ेकर ने पूछा :
केंद्रीय मंत्री एवं बीजेपी नेता प्रकाश जावड़ेकर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा पर उत्तर प्रदेश के हाथरस में 'राजनीतिक दौरे' पर जाने का आरोप लगाया और सवाल किया कि, ''दोनों नेताओं ने कांग्रेस शासित पंजाब और राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ जघन्य अपराधों को लेकर भी वही प्रतिक्रिया क्यों नहीं दी, जो उन्होंने हाथरस मामले में दी थी।'' आगे उन्होंने कहा, "बिहार के दलित प्रवासी परिवार की छह वर्षीय बेटी का पंजाब के टांडा में बलात्कार किया गया और उसकी हत्या कर दी गई , हमारी पार्टी के पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय साम्पला ने परिवार से मुलाकात की। कांग्रेस के किसी नेता ने उनसे मुलाकात नहीं की।''
वे (गांधी परिवार) वहां महिलाओं के खिलाफ ज्यादती को नहीं देख पाते, जहां उनकी (कांग्रेस) सरकार है। न तो राहुल गांधी और न ही प्रियंका गांधी वहां गए और ना ही उनकी अध्यक्ष सोनिया गांधी का कोई बयान आया।केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर
प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट कर कहा :
केंद्रीय मंत्री एवं बीजेपी नेता प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट कैप्शन में लिखा- होशियारपुर के टांडा गांव में बिहार की 6 साल की दलित लड़की से बलात्कार और हत्या की घटना बेहद चौंकाने वाली है। राजनीतिक दौरों पर जाने के बजाय राहुल गांधी टांडा, पंजाब और राजस्थान का दौरा करना चाहिए और महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाओं का संज्ञान लेना चाहिए।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।