मप्र में फिर बदले राजनीतिक समीकरण, कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं नेता Social Media
पॉलिटिक्स

मप्र में फिर बदले राजनीतिक समीकरण, कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं नेता

मध्य प्रदेश में सियासत स्थिर होने का नाम नहीं ले रही है हर पल मध्य प्रदेश के सियासी समीकरण बदलते जा रहे हैं 15 साल बाद आई कमलनाथ सरकार चली तो गई है पर वापस आने की उम्मीद अभी भी बरकरार है।

Author : Rishabh Jat

मध्य प्रदेश की राजनीति अपने आप में एक अलग इतिहास लिख रही है कांग्रेस हो या भारतीय जनता पार्टी दोनों के दिग्गज नेता एक दल से दूसरे दल में जा रहे हैं जब बड़े नेता पार्टी बदलते हैं तो उनके साथ स्थानीय पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी पार्टी बदल लेते हैं इससे पार्टी को संगठनात्मक रूप से बड़ा नुकसान उठाना पड़ता है। मध्य प्रदेश की राजनीति में आपने कुछ दिन पहले देखा होगा कि किस प्रकार से पूर्व कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में आने से मध्यप्रदेश में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार गिर गई थी।

मध्य प्रदेश के नेता प्रागी लाल जाटव सहित दो दर्जन से अधिक बसपा नेताओं ने रविवार को कांग्रेस ज्वाइन कर ली है। बता दें कि जाटव पहले शिवपुरी के करेरा निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा चुनाव लड़े थे। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात के बाद नेताओं ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। अब निकट भविष्य में राज्य में उपचुनाव जरूरी हो गए हैं क्योंकि सिटिंग विधायकों के इस्तीफा देने के बाद सीटें खाली हो गईं। उपचुनाव सितंबर में होने की उम्मीद है।

अब एक बात तो स्पष्ट है कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए कमलनाथ सरकार के पूर्व मंत्रियों को बीजेपी की शिवराज सरकार में अहम भूमिका में रखा गया है इससे भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेताओं में भी असंतोष पैदा हो गया है। अब देखना यह होगा की बीजेपी असंतुष्ट नेताओं को संभालने में कामयाब होती है या फिर निकट भविष्य में बीजेपी का दामन छोड़कर कुछ और नेता कांग्रेस को ज्वाइन करते हैं।

मध्यप्रदेश में 24 सीटों पर उपचुनाव होना है। इसमें 22 सीटें कांग्रेस विधायकों के इस्तीफा देने और दो सीटें विधायकों के निधन से खाली हुई हैं। स्पष्ट बहुमत के लिए जरूरी आंकड़ा 116 है। मौजूदा समय भाजपा के पास 107 विधायक हैं तो कांग्रेस के पास 92 की संख्या है। इस प्रकार देखें तो शिवराज सिंह चौहान सरकार को स्पष्ट बहुमत के लिए सिर्फ नौ सीटों की जरूरत है तो कांग्रेस को सभी 24 की 24 सीटें जीतनी होंगी। इससे एक बात तो स्पष्ट होती है अगर कमलनाथ सरकार को मध्यप्रदेश में वापसी करनी है तो उन्हें 24 में से 24 सीटें जितनी होगी जो कि कांग्रेस के लिए अपने आप में एक कठिन लक्ष्य है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT