राज एक्सप्रेस। वर्ष 2020 में 31 जनवरी से शुरू हुए बजट सत्र का पहला चरण 11 फरवरी तक चलेगा, हालांकि आज 6 जनवरी को इस सत्र का संसद में छठवां दिन है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस का जवाब दिया, साथ ही कांग्रेस पार्टी पर मजकिया लहजे में कई बार निशाना साधते नजर आए, जिससे सदन में हंसी के ठहाके लगे।
6 महीने में मोदी को मारेंगे डंडे :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- ''मैंने कल कांग्रेस के एक नेता का वक्तव्य सुना कि 6 महीने में मोदी को डंडे मारेंगे। काम थोड़ा कठिन है, तो तैयारी में 6 महीने लगते ही हैं। मैंने भी तय किया है कि 6 महीने में सूर्य नमस्कार की संख्या बढ़ा दूंगा। ऐसी मेहनत करूंगा की मेरी पीठ को हर डंडा सहने की ताकत मिले।''
अपनी सीट से उठकर बोले राहुल :
इसके बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी PM मोदी की यह बातें सुन कर अचानक अपनी सीट से उठे और बोलने लगे, लेकिन संसद के शोरगुल में उनकी आवाज सुनाई नहीं दी।
PM मोदी द्वारा कांग्रेस पर किए गए इस मजेदार वार का वीडियो भी सामने आया है जो आप यहां देख व सुन सकते हैं-
इसके अलावा PM नरेंद्र मोदी जी ने किसान का उदाहरण देते हुए एक बार फिर विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा- “पिछले 10 मिनट से मैं खेत जोत रहा था, अब मैं आपके दिमाग में एक-एक करके बीज डालूंगा।”
देश में सिर्फ सरकार ही नहीं सरोकार भी बदला :
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए PM ने कहा- 'इस देश में सिर्फ सरकार ही नहीं बदली है, सरोकार भी बदला है। अगर आपके बनाये रास्ते पर चलते तो आज भी मंदिर विवाद ही रहता, तीन तलाक नहीं हटता, 370 नहीं हट पाता...आपकी ही सोच अगर होती, तो करतापुर साहिब कोरिडोर कभी नहीं बन पाता।'
वैसे देखा जाए तो संसद में PM मोदी द्वारा बीच-बीच में कुछ मजेदार और मजाकिया शब्दों के कारण आज संसद में शोरगुल रहा।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।