मेघालय के शिलांग में PM मोदी की जनसभा  Social Media
पॉलिटिक्स

मेघालय के शिलांग में PM मोदी की जनसभा, कहीं ये बड़ी बातें..

मेघालय के शिलांग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, मैं मेघालय का विकास कर चुकाऊंगा, आपके कल्याण के काम को गति देकर चुकाऊंगा। आपके इस प्यार को मैं बेकार नहीं जाने दूंगा।

Priyanka Sahu

मेघालय, भारत। नागालैंड के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार को मेघालय दौरे पर भी है, इस दौरान उन्‍होंने मेघालय के शिलांग में रोड शो किया, जिसमें जनसैलाब उमड़ा, इसके बाद उन्‍होंने यहां पर जनसभा को भी संबोधित किया।

PM मोदी ने अपने संबोधन में कहा- भारत सफलता की नई ऊंचाइयों को छू रहा है और मेघालय इसमें अपना मजबूत योगदान दे रहा है। हम इसे और आगे बढ़ाना चाहते हैं और राज्य के लिए काम करना चाहते हैं। मैं यहां आकर धन्य हो गया हूं और रोड शो के दौरान मुझ पर बरसाए गए प्यार के लिए मैं सभी को धन्यवाद देता हूं। मेघालय के लोगों के इस प्यार और आशीर्वाद का बदला मेघालय में विकास लाकर चुकाया जाएगा।

आज जिस प्रकार से शानदार और जानदार रोड शो आपने किया है... आपका यह प्यार, आपका यह आशीर्वाद... मैं आपके इस कर्ज को जरूर चुकाऊंगा। आपके इस प्यार और आशीर्वाद का कर्ज मैं मेघालय का विकास कर चुकाऊंगा, आपके कल्याण के काम को गति देकर चुकाऊंगा। आपके इस प्यार को मैं बेकार नहीं जाने दूंगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

मेघालय में चारों तरफ बीजेपी ही बीजेपी दिख रही है :

उन्‍होंने आगे यह भी कहा- इस रोड शो की तस्वीरों ने देश के कोने कोने में आपका संदेश पहुंचा दिया है। मेघालय में चारों तरफ बीजेपी ही बीजेपी दिख रही है। पर्वतीय हो या मैदानी इलाका... गांव हो या शहर हर तरफ कमल खिलता दिख रहा है। कुछ लोग जिनको देश ने नकार दिया है, जो निराशा के गर्त में डूब चुके हैं... वो आजकल माला जपते हैं और कह रहे हैं कि- मोदी तेरी कब्र खुदेगी, लेकिन देश कह रहा है, देश का कोना कोना कह रहा है- मोदी तेरा कमल खिलेगा।

  • जिन लोगों को आज देश ने नकारा है, वे कह रहे हैं कि मेरे दिन गिनने योग्य हैं, लेकिन इस देश के कोने-कोने से लोगों की आवाज बता रही है कि भाजपा का कमल खिलता रहेगा, लेकिन इस देश के कोने-कोने से लोगों की आवाज बता रही है कि भाजपा का कमल खिलता रहेगा। जिस तरह से लोगों ने आज के आयोजन को आशीर्वाद दिया है, उससे मुझे विश्वास होता है कि मेघालय में भाजपा सत्ता में आ रही है। आपके आशीर्वाद से ही मेघालय के मैदानों और पहाड़ों ने बीजेपी को समर्थन दिया है।

  • मेघालय के हितों को कभी भी प्राथमिकता नहीं दी गई... आपको छोटे-छोटे मुद्दों पर बांटा गया। इस राजनीति ने आपका बहुत नुकसान किया है... यहां के युवाओं का बहुत नुकसान किया है। मेघालय आज Family First की बजाए People First वाली सरकार चाहता है इसलिए आज 'कमल का फूल' मेघालय की मजबूती, शांति और स्थिरता का पर्याय बन गया है।

  • युवा हों, महिलाएं हों, व्यापारी हों, सरकारी कर्मचारी हों, हर कोई भाजपा सरकार की मांग कर रहा है। मेघालय के साथ-साथ उत्तर पूर्व में भाजपा के समर्थन की भावना कुछ परिवारों के स्वार्थी कार्य का परिणाम है।

  • मेघालय को वंशवादी राजनीति से मुक्त होना चाहिए। दिल्ली ही नहीं, मेघालय में भी पारिवारिक पार्टियों ने अपनी तिजोरी भरने के लिए मेघालय को एटीएम में तब्दील कर दिया है। मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि मेघालय और पूर्वोत्तर की जनता कमल और भाजपा के साथ है।मेघालय को 'परिवार-प्रथम' सरकार के बजाय 'जन-प्रथम' सरकार की आवश्यकता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT