दूषित पानी से लोगों का बीमार होना सामान्य घटना नहीं : सतीश पूनियां Social Media
पॉलिटिक्स

दूषित पानी से लोगों का बीमार होना सामान्य घटना नहीं : सतीश पूनियां

राजस्थान मे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा. सतीश पूनियां ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर लोगो की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि दूषित पानी से दो लोगो की मौत एवं कई बीमार होना कोई सामान्य घटना नही है।

News Agency

करौली। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष डा. सतीश पूनियां ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर लोगों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि करौली के हिंडौनसिटी में दूषित पानी से दो लोगों की मौत एवं कई लोगों का बीमार होना कोई सामान्य घटना नहीं है। डा. पूनियां ने हिंडौनसिटी में दूषित पानी से बीमार लोगों से अस्पताल में मिलने के बाद मीडिया से बातचीत में यह बात कही। उन्होंने कहा कि यह सामान्य घटना नहीं है, एक साथ 96 लोगों का दूषित पानी से बीमार होना और इनकी संख्या बढ़ी है। उन्होंने कहा कि इससे दो लोगों की मौत हुई और कुछ लोगों को इलाज के लिए जयपुर भी भेजा गया है।

उन्होंने कहा कि राजस्थान में 30 प्रतिशत लोग दूषित पानी पीने के लिये मजबूर है। सरकार का धर्म लोगों को सुविधा देने का होना चाहिए, लेकिन राज्य के जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री का यह कहना कि योजना बना रहे हैं, कोई पूछने वाला हो कि गत चार साल में सरकार क्या कर रही है। उन्होंने कहा कि मंत्री का यह बहुत गैर जिम्मेदाराना बयान है। उन्होंने कहा कि गत चार साल से तीस प्रतिशत जनता दूषित पानी पी रही है और यहां यह घटना सामने आने के बाद भी सरकार का कोई नुमाइंदा नहीं पहुंचा है और न हीं कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था खराब है और चिकित्सा व्यवस्था तो ओर भी ज्यादा बेहाल है।

इससे पहले डॉ. पूनियां ने हिंडौनसिटी सरकारी अस्पताल में पहुंचकर दूषित पानी से बीमार हुए बच्चों एवं लोगों से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। उधर चिकित्सा विभाग ने इस मामले में चार टीमें गठित की है जिसमें चिकत्सक, नर्सिंग स्टाफ आदि को शामिल कर घर-घर जाकर दूषित पानी से बीमार मरीज की पहचान की जा रही है और उन्हें दवा दी जा रही है। इस दौरान किसी गंभीर मरीज के सामने आने पर उसे अस्पताल भेजा जा रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT