मुस्लिम आबादी को लेकर मोहन भागवत पर जमकर भड़के ओवैसी Social Media
पॉलिटिक्स

मुस्लिम आबादी को लेकर मोहन भागवत पर जमकर भड़के ओवैसी

मुस्लिम आबादी को लेकर RSS प्रमुख मोहन भागवत पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने कहा कि, मुस्लिमों की आबादी बढ़ नहीं रही, बल्कि घट रही है। मोहन भागवत आंकड़ों के साथ बात नहीं करते....

Priyanka Sahu

दिल्ली, भारत। देशभर में नेताओं का किसी न किसी मुद्दे को लेकर निशानेबाजी का सिलसिला जारी रहता है। इस बीच अब AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) का बयान सामने आया है, जिसमें 'मुस्लिमों की आबादी' को लेकर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर निशाना साधा है।

मुस्लिमों की आबादी बढ़ नहीं रही, बल्कि घट रही है :

दरअसल, असदुद्दीन ओवैसी ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को निशाने पर लेते हुए कहा कि, "मुस्लिमों की आबादी बढ़ नहीं रही, बल्कि घट रही है। मोहन भागवत आंकड़ों के साथ बात नहीं करते।"

इतना ही नहीं असदुद्दीन ओवैसी का वीडियो ट्वीट भी आया, जिसमें उन्होंने कहा है, ''मुस्लिमों की आबादी नहीं बढ़ रही है। आप बिना मतलब टेंशन ना लें, मुस्लिमों की आबादी गिर रही है। मुझे एक चैनल में डिबेट के लिए बुलाया गया, मैंने वहां कहा कि मैं बताऊंगा की भाजपा के बड़े नेताओं के माता-पिता से कितनी संतानें पैदा हुई हैं, फिर मुझे बोला गया कि नहीं आप सही बोलते हैं।''

मुस्लिमों की जनसंख्या कम हो रही है, सबसे ज्यादा TFR (Total Fertility Rate) मुस्लिमों में गिर रहा है। एक बच्चे से दूसरे बच्चे के पैदा होने के बीच गेप सबसे ज्यादा मुस्लिमों में है, सबसे ज्यादा कंडोम मुस्लिम इस्तेमाल कर रहे हैं। मोहन भागवत इस पर नहीं बोलेंगे, मोहन भागवत साहब कहां जनसंख्या बढ़ रही है, आप आकंड़ों के साथ बात कीजिए।आंकड़ों के साथ बात नहीं करेंगे
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी

इससे पहले ओवैसी ने ट्वीट में लिखा था, 'यदि हिंदुओं और मुसलमानों का एक ही डीएनए है तो असंतुलन कहां है? जनसंख्या नियंत्रण की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि हमने पहले ही प्रतिस्थापन दर हासिल कर ली है। चिंता एक बूढ़ी होती आबादी और बेरोजगार युवाओं को लेकर है जो बुजुर्गों की सहायता नहीं कर सकते, मुसलमानों की प्रजनन दर में सबसे तेज गिरावट आई है।'

बता दें कि, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था कि, ''समुदाय आधारित जनसंख्या असंतुलन एक महत्वपूर्ण विषय है और इसे नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT