राज एक्सप्रेस। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत द्वारा दिए गए दो बच्चों वाले कानून के बयान को लेकर सियासत गर्मा गई है। नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता ने इस मामले पर पलटवार करते हुए अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
क्या बोले NCP नेता?
नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता नवाब मालिक का कहना है कि, ''मोहन भागवत जी दो बच्चों का कानून चाहते हैं, शायद उनको नहीं पता कि महाराष्ट्र में पहले से ही इस पर कई कानून हैं और कई दूसरे राज्यों में भी ऐसा ही है।''
इतना ही नहीं, NCP नेता नवाब मलिक ने यह बात भी कही कि, अगर फिर भी मोहन भागवत पुरुषों की जबरदस्ती नसबंदी चाहते हैं, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस मामले पर भी कानून बनाने दिया जाएं। इसी के आगे नवाब मलिक का यह कहना भी है कि, ''हम पहले भी देख चुके हैं, इस पर क्या काम किया गया है और उसका परिणाम क्या रहा है?"
कब दिया था RSS प्रमुख ने यह बयान :
बताते चलें कि, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत ने मुरादाबाद स्थित MIT सभागार में जिज्ञासा सत्र के दौरान गुरुवार को अपने बयान में यह कहा-
संघ की अगली योजना दो बच्चों का कानून है। जनसंख्या वृद्धि विकराल रूप धारण कर चुकी है, संघ जनसंख्या नियंत्रण कानून के पक्ष में है। संघ का मत है कि दो बच्चों का कानून होना चाहिए, लेकिन इस पर फैसला तो सरकार को लेना है। केंद्र को ऐसा कानून बनाना चाहिए, जिससे जनसंख्या नियंत्रण हो सके।RSS प्रमुख मोहन भागवत
इस दौरान मोहन भागवत यह भी बोले कि, यदि जनसंख्या नियंत्रण कानून बनता है, तो इससे देश विकास के रास्ते पर चलेगा। भागवत स्वयंसेवकों के सवालों का जवाब दे रहे थे।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।