Vijay Sharma और Rajendra Shukla ने किया मतदान Raj Express
पॉलिटिक्स

MP डिप्टी सीएम Rajendra Shukla और CG के डिप्टी सीएम Vijay Sharma ने किया मतदान

Rajendra Shukla ने मध्यप्रदेश की रीवा लोकसभा सीट और Vijay Sharma ने छत्तीसगढ़ की राजनांदगांव सीट से किया मतदान।

Author : Shreya N

हाइलाइट्स:

  • विजय शर्मा ने कहा- भूपेश बघेल के घोटाले जनता के सामने है।

  • विपक्ष को 50 सीटें आ जाए, तो बहुत है- राजेंद्र शुक्ला।

  • मप्र की 6 और छग की 3 लोकसभा सीटों पर आज मतदान।

मध्य प्रदेश/ छत्तीसगढ़। लोकसभा चुनावों के दूसरे चरण में आज मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ समेत, देश के 13 राज्यों की 88 सीटों पर मतदान हो रहे हैं। इस दौरान मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री Rajendra Shukla ने रीवा में और छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री Vijay Sharma ने राजनांदगांव में मतदान किया।

इस दौरान डिप्टी सीएम Vijay Sharma ने राजनांदगांव से कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधा। शर्मा ने कहा- “राजनांदगांव में भूपेश बघेल उम्मीदवार हैं और उनके साथ बहुत सारे विषय जुड़े हैं। उनके शासनकाल में कैसे छत्तीसगढ़ में परिदृश्य बदला, कैसे घोटाले हुए, यह सब जनता के सामने है।” राजनांदगांव से भाजपा के सिटिंग एमपी संतोष पांडे चुनावी मैदान में है। इसके अलावा उन्होंने सभी से मतदान करने की अपील की।

दूसरी ओर मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम Rajendra Shukla ने भी रीवा से मतदान किया। रीवा सीट से भाजपा के सिटिंग एमपी जनार्दन मिश्रा चुनावी मैदान में है। इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने कहा- हमारी लड़ाई 400 सीटों की है। विपक्ष को 50 सीटें भी आ जाए तो बहुत हैं। इसके अलावा उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करने, भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील की।

आज लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में मध्य प्रदेश की 6 और छत्तीसगढ़ की 3 लोकसभा सीटों पर चुनाव है। मध्य प्रदेश की टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा और होशंगाबाद सीट पर चुनाव है। वहीं छत्तीसगढ़ की राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर सीट पर सियासी संग्राम छिड़ा हुआ है। 

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT