राहुल गांधी सरकार पर हुए हावी, कहा-भारत मोदी निर्मित आपदाओं से जूझ रहा Priyanka Sahu -RE
पॉलिटिक्स

राहुल गांधी सरकार पर हुए हावी, कहा "भारत मोदी निर्मित आपदाओं से जूझ रहा"

देश में कोरोना महामारी, GDP में ऐतिहासिक गिरावट एवं लद्दाख में चीन के साथ तनाव के हालातों के बीच 6 मुद्दों को लेकर केंद्र की मोदी सरकार को घेरा और कहा-भारत मोदी निर्मित आपदाओं से जूझ रहा।

Author : Priyanka Sahu

दिल्‍ली, भारत। देश में कोरोना वायरस महामारी के जारी कहर के बीच कांग्रेस के पूर्व नेता राहुल गांधी का केंद्र की नीतियों के खिलाफ अपनी प्रतिक्रिया देकर उनपर ताना मारने यानी कटाक्ष किए जाने का सिलसिला जारी है। अब आज बुधवार को सुबह-सुबह फिर ट्वीट के जरिए देश में ताजा इन 6 मुद्दों को लेकर मोदी सरकार पर हावी हैं।

इन 6 मुद्दों पर राहुल गांधी ने किया ट्वीट :

देश में कोरोना महामारी, GDP में ऐतिहासिक गिरावट, बेरोजगारी एवं लद्दाख में चीन के साथ लगातार बने हुए तनाव जैसे तमाम मुद्दों परकांग्रेस नेेता राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा- भारत मोदी निर्मित आपदाओं से जूझ रहा है।

  • जीडीपी में ऐतिहासिक गिरावट- 23.9%

  • 45 सालों में सबसे ज्यादा बेरोजगारी

  • 12 करोड़ नौकरियां खत्म

  • केंद्र राज्यों को जीएसटी मुआवजा नहीं दे रहा

  • दुनिया में सबसे ज्यादा नए कोविड केस और मौतें भारत में हो रही हैं।

  • हमारी सीमाओं पर विदेशी घुसपैठ हो रही है।

तो वहीं राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेलवाला ने भी कई ट्वीट करते हुए मोदी सरकार को घेरा और कहा, "आम आदमी शायद GDP का वित्तीय प्रभाव तो नही जानता, पर यह जरूर समझता है कि मजदूरों के मुंह का निवाला छीनना जुल्म है। लोगों का नंगे पांव चलना और बसों का खाली खड़े रहना पाप है, मंगलयान चलाने वाले देश में एक लड़की का कई सौ किलोमीटर पिता को साइकिल पर ले जाना बेबसी है। आम आदमी यह जरूर समझता है कि सुरक्षा उपकरण मांगने पर डॉक्टरों के ट्विटर अकाउंट डिलीट करा देना तानाशाही है, जब जांच की सबसे ज्यादा जरूरत हो तब ध्यान भटकाने के लिए दिए जलवाना और आतिशबाजी करवाना जबरदस्ती है।''

GDP में भारी गिरावट :

बता दें कि, सोमवार को जीडीपी का डेटा रिलीज हुआ, जिसमें चालू वित्त वर्ष 2020-21 की अप्रैल-जून तिमाही में 23.9% की भारी गिरावट आई है। भारत के 40 सालों के इतिहास में भारतीय अर्थव्यवस्था की यह अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT