राज एक्सप्रेस। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि कोरोना से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए पांच मंत्रियों को दो-दो संभागों का प्रभार दिया गया है। सभी मंत्री संभाग आयुक्त, आइजी, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, स्वास्थ्य विभाग के अलावा अन्य अमले से समन्वय करके कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित कराएंगे। जनप्रतिनिधियों, समाजसेवी संगठनों आदि का सक्रिय सहयोग लेने के साथ जनता से भी फीडबैक लेंगे।
जानिए किस मंत्री को कहां का प्रभार मिला
मध्य प्रदेश में हुए नए मंत्रिमंडल के गठन के बाद सब मंत्रियों को जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं। डॉ.नरोत्तम मिश्रा को भोपाल व उज्जैन की जिम्मेदारी दी गई है। कमलनाथ सरकार में मंत्री रह चुके तुलसी सिलावट को इंदौर और सागर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। शिवराज सरकार में मंत्री रह चुके हरदा विधायक कमल पटेल को जबलपुर व नर्मदापुरम की कमान सौंपी गई है। सिंधिया समर्थक गोविंद सिंह राजपूत को चंबल व ग्वालियर की जिम्मेदारी दी गई है। मंत्रिमंडल में इकलौती महिला विधायक मीना सिंह को रीवा एवं शहडोल संभाग की जिम्मेदारी दी गई है।
मध्यप्रदेश में क्षेत्र के अनुसार दी गई जिम्मेदारी से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को कहीं ना कहीं बहुत हद तक राहत मिलेगी एवं अधिकारियों के साथ मिलकर यह मंत्री जनता की अधिक से अधिक मदद कर सकेंगे। इन सभी विधायकों को अच्छा खासा राजनैतिक अनुभव है एवं दिए गए सभी क्षेत्रों में कार्य भी कर चुके हैं इसका फायदा शिवराज सरकार को कोरोना वायरस से बचाव की जंग में सीधे तौर पर मिलेगा।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।