बीजेपी के साथ गठबंधन पर मायावती का बड़ा बयान Social Media
पॉलिटिक्स

बीजेपी के साथ गठबंधन पर मायावती का बड़ा बयान

बहुजन समाजवादी पार्टी (BSP) चीफ मायावती का बड़ा बयान-सपा को हर हाल में हराएंगे साथ ही BJP से गठबंधन पर कहा-वह राजनीति से संन्यास ले सकती हैं, लेकिन ऐसी पार्टियों के साथ नहीं जाएंगी।

Author : Priyanka Sahu

उत्‍तर प्रदेश, भारत। देश में महामारी कोरोना काल के बीच कई राज्‍यों में चुनाव की सरगर्मियां तेज हैं। वहीं, उत्‍तर प्रदेश में विधानसभा की 7 सीटों पर मंगलवार को मतदान होने वाले हैं, इसी के एक दिन पहले बहुजन समाजवादी पार्टी (BSP) चीफ मायावती का बड़ा बयान सामने आया है।

सियासी गलियारों में बीजेपी के साथ गठबंधन की चर्चा :

बीएसपी चीफ मायावती ने राज्यसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की 'साजिश' पर गुस्साई और कहा कि, ''वह एसपी को हराने के लिए बीजेपी को भी सपोर्ट करने से नहीं हिचकेंगी।'' उनके इस बयान के बाद सियासी गलियारों में यह चर्चा होने लगी कि, कहीं मायावती आगामी चुनावों में बीजेपी के साथ गठबंधन का तो मन नहीं बना रही हैं। इस दौरान मायावती ने प्रेस कांफ्रेंस कर सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए साफ कहा- बीएसपी पार्टी बीजेपी की विचारधारा के विपरीत है और भविष्‍य में विधानसभा या लोकसभा चुनाव में बीजेपी के साथ कभी गठबंधन नहीं करेगी। वह राजनीति से संन्यास ले सकती हैं, लेकिन ऐसी पार्टियों के साथ नहीं जाएंगी।

वह सांप्रदायिक, जातिवादी और पूंजीवादी विचारधारा रखने वालों के साथ सभी मोर्चों पर लड़़ेंगी और किसी के सामने झुकेंगी नहीं।
BSP चीफ मायावती

मायावती ने कहा था :

दरअसल, पिछली प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मायावती ने कहा था, ''सपा को हराने के लिए वो बीजेपी को भी वोट दे सकती हैं, जिसके बाद बीजेपी ने इस प्रतिक्रिया देते हुए साफ किया था कि उन्हें मायावती के समर्थन की जरूरत नहीं है।''

इसके अलावा मायावती ने मुस्लिम समाज का जिक्र करते हुए ये भी कहा- उनकी पार्टी ने सर्वसमाज का ख्याल रखा है, मुस्लिम समाज के लोगों को भी टिकट दिया, उनकी छवि भले ही खराब की गई हो, लेकिन उनके शासनकाल में कभी एक भी दंगा नहीं हुआ।

बता दें, बीएसपी अध्यक्ष मायावती इस वक्त समाजवादी पार्टी के विश्वासघात से आहत हैं और उन्‍होंने समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष अखिलेश यादव के उन सभी आरोपों पर खुलकर जवाब दिया जिसमें उन्‍होंने कहा था कि, बीएपी ने बीजेपी के साथ गठबंधन कर लिया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT