उत्तर प्रदेश, भारत। उत्तर प्रदेश में मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव और रामपुर विधासभा चुनाव का बृहस्पतिवार को मतगणना का पिटारा खुल चुका है, जिसमें समाजवादी पार्टी (SP) मैनपुरी से और सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) रामपुर विधानसभा क्षेत्र में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। ऐसे में इन दोनों पार्टियों की विजय होने पर बहुजन समाजवादी पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती ने आज सवाल उठाते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट जारी किए है।
,
दरअसल, मैनपुरी में सपा की जीत और रामपुर में बीजेपी की विजय पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने सवाल उठाते हुए पूर्व सीएम मायावती ने ट्वीट कर लिखा कि, ''यूपी के मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में सपा की हुई जीत किन्तु रामपुर विधानसभा उपचुनाव में आज़म ख़ान की ख़ास सीट पर योजनाबद्ध कम वोटिंग करवाकर सपा की पहली बार हुई हार पर यह चर्चा काफी गर्म है कि कहीं यह सब सपा व भाजपा की अन्दरूनी मिलीभगत का ही परिणाम तो नहीं?"
इसके अलावा मायावती ने एक अगले ट्वीट में आगे यह भी लिखा है कि, "इस बारे में ख़ासकर मुस्लिम समाज को काफी चिन्तन करने व समझने की भी ज़रूरत है, ताकि आगे होने वाले चुनावों में धोखा खाने से बचा जा सके। खतौली विधानसभा की सीट पर भाजपा की हुई हार को भी लेकर वहां काफी सन्देह बना हुआ है, यह भी सोचने की बात है।"
बता दें कि, उत्तर प्रदेश के मैनपुरी और रामपुर में यह सीट खाली हो गई थी, जिसके चलते यहां उपचुनाव हुए। इसमें मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में सपा प्रत्याशी और पार्टी मुखिया अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के रघुराज सिंह शाक्य को दो लाख 88 हजार 461 मतों से पराजित किया है। इसके अलावा रामपुर विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और आजम खां के बेहद करीबी माने जाने वाले सपा के आसिम राजा को 34 हजार 136 मतों से पराजित कर ऐतिहासिक जीत हासिल की।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।