मोदी सरकार पर भड़के मनीष सिसोदिया, कहा- संसद में बेशर्मी से सफेद झूठ बोला  Twitter Video
पॉलिटिक्स

मोदी सरकार पर भड़के मनीष सिसोदिया, कहा- संसद में बेशर्मी से सफेद झूठ बोला

दिल्‍ली के उप मुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया ऑक्सीजन की कमी से एक भी मौत न होने वाले का बयान को लेकर मोदी सरकार पर जमकर भड़के और कहा- कोई बड़ी वजह नहीं है कि Oxygen की कमी के कारण बहुत सारी जाने गईं हों।

Author : Priyanka Sahu

दिल्‍ली, भारत। देश में महामारी कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्‍सीजन की भारी किल्‍लत देखी गई थी। अब सरकार ने ऑक्सीजन की कमी से एक भी मौत न होने का बयान दिया, जिस पर जमकर सियासत गरमाई हुई है और विपक्ष सरकार के खिलाफ हमलावर हो रही है। अब दिल्‍ली के उप मुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया इस बयान को लेकर मोदी सरकार पर भड़के हैं।

मोदी सरकार ने संसद में बोला सफेद झूठ :

एक महत्वपूर्ण प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा- मोदी सरकार ने संसद में बोला सफेद झूठ! "पूरे देश में Oxygen की कमी से कोई मौत नहीं हुई" 2nd वेव में केंद्र से ऑक्‍सीजन का कुप्रबंधन (Mismanagement) हुआ, जिसकी वजह से पूरे देश में त्राहि-त्राहि मची थी। कोई बड़ी वजह नहीं है की Oxygen की कमी के कारण बहुत सारी जाने गईं हों।

संसद में बेशर्मी से मोदी सरकार ने बोला झूठ :

उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आगे यह भी कहा- कल Modi Govt ने संसद में बेशर्मी से बोला झूठ आज संबित पात्रा Oxygen की कमी से होने वाली मौतों की जिम्मेदारी लेने की जगह Kejriwal जी, Non-BJP States को गाली देने लगे 100 साल बाद चर्चा होगी-जब दुनिया COVID से जूझ रही थी तब Modi Govt देश को ऑक्सीजन संकट में धकेल चुकी थी। केजरीवाल सरकार ने Oxygen की कमी से हुई मौतों की जांच करने के लिए Audit Committee बनाई, जिम्मेदारी Fix कर 5 Lakh का मुआवजा देने का निर्णय लिया, लेकिन मोदी सरकार ने अपनी गलती पकड़े जाने के डर से उस कमेटी को भंग कर दिया अगर हिम्मत है तो Committee की जांच होने दें।

मोदी जी डर क्यों रहे है? संसद में झूठ क्यों बोल रहे है? दिल्‍ली में Oxygen की वजह से मौत की जांच करवाएगी केजरीवाल सरकार, लेकिन मोदी सरकार चाहती है कि, ये आंकड़े सामने न आए इससे केंद्र का Oxygen Mismanagement देश के सामने आ जायेगा।
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT