मल्लिकार्जुन खड़गे ने PM मोदी की तुलना रावण से की  Social Media
पॉलिटिक्स

मल्लिकार्जुन खड़गे ने PM मोदी की तुलना रावण से की और पूछा- रावण की तरह 100 मुख हैं क्या आपके?

गुजरात में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने PM मोदी के चेहरे पर बीजेपी के वोट मांगने को लेकर जोरदार निशाना साधा और कहा, हर जगह आपका ही चेहरा देखें, क्या आपके रावण की तरह 100 मुख हैं क्या आपके?

Priyanka Sahu

गुजरात, भारत। गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार प्रसार कर रहे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे इन दिनों अपने बयानों से खूब सु‍र्खियां बटौर रहे है। इस बीच अब मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना रावण से कर घमासान मचा दिया है।

रावण की तरह 100 मुख हैं क्या :

दरअसल, गुजरात में एक रैली को संबोधित करते वक्‍त कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने PM नरेंद्र मोदी के चेहरे पर बीजेपी के वोट मांगने को लेकर निशाना साधते हुए कहा- पीएम मोदी हर वक्त अपनी बात करते हैं। हर मुद्दे पर कहते हैं कि मोदी की सूरत को देखकर वोट दें।तुम्हारी सूरत कितनी बार देखें। पार्षद चुनाव में तुम्हारी सूरत देखें, एमएलए चुनाव (विधानसभा) में भी तुम्हारी सूरत देखें, एमपी चुनाव (लोकसभा) में भी तुम्हारी सूरत देखें। हर जगह आपका ही चेहरा देखें, कितने चेहरे हैं आपके, क्या आपके रावण की तरह 100 मुख हैं क्या? मुझे समझ नहीं आता।

पीएम मोदी काम पर कुछ नहीं बोलते। बीजेपी में सिर्फ जुमले हैं, ये जुमले ऐसे बोलते हैं कि झूठ के ऊपर झूठ, ये सिर्फ झूठ बोलते हैं। कहते थे सालाना 2 करोड़ रोजगार देंगे। क्या गुजरात में किसी को रोजगार मिला?
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

उन्‍होंने आगे यह भी कहा कि, ''पीएम मोदी को उद्घाटन करने की आदत है। कोई भी चीज किसी ने तैयार की हो, उसमें चूना लगाकर, कलर लगाकर उद्घाटन करते हैं, फिर कहते हैं कि ये मेरा है, इनके पैदा होने से पहले का भी कोई अहमदाबाद, सूरत में प्रोजेक्ट हो, तो उसमें भी चूना लगाकर कहेंगे कि मैंने उद्घाटन किया।''

बता दें कि, इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था कि, प्रधानमंत्री खुद को गरीब कहते हैं, लेकिन मुझसे बड़ा गरीब कौन होगा, हम तो अछूतों में आते हैं। कम से कम तुम्हारी चाय तो कोई पीता है, मेरी चाय भी नहीं पीता कोई। और फिर आप बोलते हैं- मैं गरीब हूं। मेरे को किसी ने गालियां दीं, मेरी तो हैसियत क्या है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT