पीयूष गोयल के बयान पर खड़के ने किया जोरदार पलटवार Socia Media
पॉलिटिक्स

राहुल गांधी को लेकर सदन में संग्राम- पीयूष गोयल के बयान पर खड़के ने किया जोरदार पलटवार

राहुल गांंधी के बयान को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच जमकर बहस छिड़ी हुई है।। पीयूष गोयल ने माफी मागंने की मांग की, लेकिन कांग्रेस का कहना माफी का सवाल ही नहीं...

Priyanka Sahu

दिल्‍ली, भारत। संसद में बजट सत्र का दूसरा चरण शुरू हुआ है, ऐसे में आज सदनों में कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा लंदन में दिए बयान की गुंज रही, इस दौरान भाजपा के कई नेता ने उनके बयान के मुद्दे को उठाया और कांग्रेस काे घेर माफी की मांग की है। इसी कड़ी में राज्यसभा में बीजेपी नेता पीयूष गोयल ने राहुल गांधी के बयान का मुद्दा उठाया। राहुल गांंधी के बयान को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच सदन में जमकर संग्राम छिड़ा हुआ है।

पीयूष गोयल के बयान पर खड़गे का पलटवार :

दरअसल, बीजेपी नेता पीयूष गोयल ने राहुल गांंधी के बयान पर कहा- बड़े शर्मनाक तरीके से में एक विपक्षी नेता ने विदेश में जाकर भारत की न्यायपालिका, सेना, चुनाव आयोग और सदन का अपमान किया। विपक्षी नेता ने गलत आरोप लगाए हैं, उन्हें सदन में आकर देश के लोगों से माफी मांगनी चाहिए। लोकतंत्र को खतरा तब था जब देश में इमरजेंसी लगाई गई।

उन्होंने (राहुल गांधी) विदेशी जमीन पर भारतवासियों और सदन का अपमान कियाहै। भारत में वाक स्वतंत्रता है और संसद में सभी अपनी बात रखते हैं। उन्हें भारत के ऊपर इस प्रकार की टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है। उन्हें सदन में आकर माफी मांगनी चाहिए।
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल

तो वहीं, पीयूष गोयल के इस बयान पर राज्य सभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भड़क गए और उनके बयान पर पलटवार किया।

अगर किसी कॉलेज में डेमोक्रेसी की बात करते हैं तो हमें देशद्रोही कहते हैं। कोरिया में मोदीजी ने, 70 साल में जो कुछ इस देश में हुआ, जो इंडस्ट्रियलिस्ट बढ़े, जो इन्वेस्टमेंट हुआ, उसकी निंदा की। कनाडा में कहा कि, जो गंदगी फैला कक गए हैं, मैं उसे साफ़ कर रहा हूं। अगर पीएम खुद विदेश में ऐसी बात कहें तो सही और राहुल गांधी कहें तो गलत हो जाता है, ये तो उल्टा चोर कोतवाल को डांटने वाली बात हो गई।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

डेमोक्रेसी की जगह बीजेपी के राज में नहीं हैं :

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आगे यह भी कहा, ''पीयूष गोयल ने राहुल गांधी के भाषण को अपने ढंग से पेश किया, ये इस देश के डेमोक्रेसी को कुचल रहे हैं। डेमोक्रेसी की जगह बीजेपी के राज में नहीं हैं। हर स्वायत्त निकाय का दुरुपयोग कर रहे हैं।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT