राहुल पर मायावती के पलटवार के बाद मैदान में उतरे खड़गे Social Media
पॉलिटिक्स

राहुल पर मायावती के पलटवार के बाद मैदान में उतरे खड़गे

मल्लिकार्जुन खड़गे ने राहुल गांधी के एक बयान को सही ठहराते हुए कहा कि कारण जो भी रहे हों बसपा की सुप्रीमो मायावती ने भाजपा को विधानसभा चुनाव में जीत का सुरक्षित रास्ता दिया है।

News Agency

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के एक बयान को सही ठहराते हुए रविवार को कहा कि कारण जो भी रहे हों बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो मायावती ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को विधानसभा चुनाव में जीत का सुरक्षित रास्ता दिया है।

श्री गांधी ने अपने बयान में बसपा प्रमुख पर उत्तर प्रदेश में गठबंधन नहीं करके दलितों की आवाज बनने से इनकार करने का आरोप लगाया था। सुश्री मायावती ने जब पलटवार किया तो श्री खड़गे ने श्री गांधी के बयान को सही ठहराते हुए कहा कि कारण जो भी रहे हों, लेकिन बसपा सुप्रीमो ने भाजपा को विधानसभा चुनाव में जीत का सुरक्षित रास्ता दिया है।

श्री खड़गे ने आज यहां जारी एक बयान में कहा "उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी पूरे मजबूती से लड़ी। कांग्रेस चाहती थी कि भाजपा अपने जीत के अहंकार में आम लोगों, महिलाओं, दलितों पर जो अत्याचार करती है, उस पर किसी भी प्रकार से रोक लगे।"

उन्होंने कहा कि यह सब देख कर श्रीमती वाड्रा ने सुश्री मायावती से कांग्रेस के साथ आकर भाजपा के खिलाफ गठबंधन का नेतृत्व करने को कहा था लेकिन सच्चाई यही है कि वह ऐसा नहीं कर पाईं, चाहे जो भी कारण रहा हो।

राज्यसभा में विपक्ष के नेता ने कहा कि श्री गांधी ने कल यही दोहराया कि, "आज जनता महँगाई से पिस रही है। युवावों जे पास नौकरियां नहीं है। संवैधानिक संस्थाओं पर आरएसएस का कब्जा हो रहा है। ऐसे में हमारे लोकतंत्र और बाबा साहेब के दिए संविधान का क्या होगा।"

उन्होंने सभी दलों से भाजपा के खिलाफ एकजुट होने का आग्रह करते हुए कहा कि "इस लड़ाई में भाजपा के खिलाफ सभी विपक्षी दल को एक होना चाहिए।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT