राज एक्सप्रेस। केजरीवाल के बंगले के खर्च पर सियासी घमासान शुरू हो गया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को घेरते हुए संबित पात्रा ने कहा कि जब देश में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ था तब वो अपने घर को रिनोवेट करवा रहे थे। बताया जा रहा है कि उनके बंगले को रिनोवेट करने में 45 करोड़ रूपए का खर्च लगा है। बीजेपी का आरोप है कि 6 किश्त में 45 करोड़ रुपए अपने बंगले को उन्होंने रिनोवेट करवाने में लगाए है ।
संबित पात्रा ने सीएम केजरीवाल पर लगाए आरोप
संबित पात्रा ने कहा कि अब पता चला कि कोरोना के दौरान आखिर क्यों हॉस्पिटल में ऑक्सीजन और बेड नहीं पहुंच पाए थे क्योंकि अरविंद केजरीवाल अपने बंगले को रिनोवेट करवाने में लगे थे। इस खबर के बाद उनका एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जहा अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि मैं बहुत छोटा सा आदमी हूं मेरे लिए बस 4 से 5 कमरे ही काफी है ।
वीडियो को शेयर करते हुए बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि जब कोरोना की महामारी का सामना पूरा देश कर रहा था तब केजरीवाल अपने घर को रिनोवेट करने में व्यस्त थे। संबित पात्रा ने कहा कि कहा वो कहते थे कि एक कमरे के मकान में रहना चाहिए कहा उनका पैर पसारने से लेकर शराब घोटाला तक की कहानी सामने आ रही है।
बीजेपी के प्रवक्ता प्रेम शुक्ल ने ट्वीट कर लिखा कि
"क्या हुआ तेरा वादा ये कसम ये इरादा
अब घर के परदे तक करोड़ों में"
वही वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने कहा कि
"तीन चार कमरे के मकान से लेकर 44 करोड़ के शीशमहल तक वो भी सरकारी खर्च पे यह कहा आ गए हम पूरे भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन को मिट्टी में मिला दिया ।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।