मुंबई : अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाने बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों काफी चर्चा में हैं। अभिनेत्री कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार के बीच चल रहे विवाद लगातार बढ़ते हुए नजर आ रहे है। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले से लेकर ड्रग कनेक्शन तक खुलकर बोलने वाली कंगना ने अब महाराष्ट्र मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे को सीधी चुनौती दी है।
Y+ सिक्योरिटी के साथ मनाली के लिए हुई रवाना :
दरअसल, मुंबई में कंगना के घर और ऑफिस को तोड़ने से कार्यवाही के बाद हुए विवाद के बाद सोमवार को कंगना मुंबई से रवाना हो गई हैं। उन्होंने रवाना होने से पहले बताया था कि, वह बेहद भारी मन से मुंबई से जा रही हैं, क्योंकि यहां लगातार उनके ऊपर हमले हो रहे हैं और गालियां दी जा रही हैं। साथ ही उन्हें खौफ में रखने की भी पूरी कोशिश की गई। बता दें, कंगना रनौत Y+ सिक्योरिटी के साथ मनाली के लिए रवाना हुई थी।
कंगना की CM उद्धव ठाकरे को सीधी चुनौती :
चंडीगढ़ पहुंचकर कंगना रनौत ने संजय राउत और सोनिया गांधी पर भी निशाना साधा। साथ ही उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट ट्वीट कर अपने सुरक्षित होने की जानकारी अपने फैंस को दी। इसके बाद उन्होंने अपने ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट कर उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे पर सीधे निशाना साधते चुनौती दे डाली। कंगना ने महाराष्ट्र मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर अपने बेटे को बचाने का आरोप लगाते हुए लिखा कि,
महाराष्ट्र के सीएम की मूल समस्या यह है कि मैंने फिल्म माफिया, एसएसआर के हत्यारों और उसके ड्रग रैकेट का पर्दाफाश किया, जिसके साथ उसके प्यारे बेटे आदित्य ठाकरे हैंगआउट किया करते थे, यह मेरा बहुत बड़ा अपराध है, इसलिए अब वे मुझे ठीक करना चाहते हैं, ठीक है यह देखने की कोशिश करते हैं कि, कौन किसको ठीक करता है !!!कंगना रनौत
कंगना का संजय राउत और सोनिया गांधी पर तंज :
बताते चलें, कंगना ने संजय संजय राउत और सोनिया गांधी पर निशाना सधते हुए लिखा था कि,
दिल्ली के दिल को चीर के वहाँ इस साल खून बहा है, सोनिया सेना ने मुंबई में आज़ाद कश्मीर के नारे लगवाए, आज आज़ादी की क़ीमत सिर्फ़ आवाज़ है, मुझे अपनी आवाज़ दो, नहीं तो वो दिन दूर नहीं जब आज़ादी की क़ीमत सिर्फ़ और सिर्फ़ ख़ून होगी।कंगना रनौत
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।