सभी राजनीतिक पार्टियां वंशवाद की पार्टियां बन गई Social Media
पॉलिटिक्स

सभी राजनीतिक पार्टियां वंशवाद की पार्टियां बन गईं, जिनका परिवार ही पार्टी है: नड्डा

उत्तराखंड के बागेश्वर में आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने जनसभा को संबोधित कर कहा, देश की सभी राजनीतिक पार्टियां वंशवाद की पार्टियां बन गई हैं, जिनका परिवार ही पार्टी है।

Priyanka Sahu

उत्तराखंड, भारत। उत्तराखंड के बागेश्वर में आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने जनसभा को संबोधित किया।

जनसभा को संबोधित कर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा- ये भाजपा की विशेषता है कि, जब चुनावी सभा में आते हैं तो हम ही एक ऐसी पार्टी हैं, जिनके सभी नेता हैं जो मंच से कह सकते हैं कि देश, प्रदेश के विकास के लिए ये हमने किया है और ये हम करेंगे। देश की सभी राजनीतिक पार्टियां वंशवाद की पार्टियां बन गई हैं। जिनका परिवार ही पार्टी है। ये भारतीय जनता पार्टी है जिसकी पूरी पार्टी ही परिवार है।

मैं दावा करता हूं कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस भी अब राष्ट्रीय नहीं रह गई है। यह भी अब परिवार की पार्टी हो गई है, भाई-बहन की पार्टी हो गई है और कोई इसमें नहीं है।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा

जे.पी. नड्डा द्वारा कही गई बातें-

  • उनके यहां परिवार ही पार्टी है और हमारे यहां पूरी पार्टी ही परिवार है। हमारी पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो गरीब, शोषित, वंचित, पीड़ित, युवा, महिलाओं और समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों की चिंता करती है।

  • 2014 में मोदी जी आए तो उन्होंने पूछा कि, बैंक में खाते क्यों नहीं खुल रहे। 130 करोड़ के देश में बैंक खातों की संख्या मात्र पौने तीन करोड़ है। तो पता चला कि गरीब आदमी को गारंटर नहीं मिलता, खाता खोलने के लिए धनराशि नहीं मिलती।

  • आज 40 करोड़ लोग जन धन खातों से जुड़ गए हैं और कोरोना के दौरान 20 करोड़ महिलाओं के खातों में तीन महीने तक 500-500 रूपये पहुंचा कर महिला सशक्तिकरण का काम किया। इनमें से उत्तराखंड की 26.83 लाख बहनों को ये लाभ मिला।

  • मैं यहां वीरभूमि में आया हूं। फौजी भाइयों ने 1971 में वन रैंक-वन पेंशन की मांग की थी। सरकारें आई और गई मगर किसी ने सुध नहीं ली।

  • मोदी जी ने आपको वन रैंक-वन पेंशन दिया और 48,000 करोड़ रुपये जो बकाया थे, वो आप तक पहुंचाने का काम किया। उत्तराखंड में भी 1.16 लाख फौजी भाई हैं जिन्हें OROP का लाभ मिला है।

  • कांग्रेस के एक नेता उत्तराखंड में कहने लगे कि टैंक खरीदने से, एरोप्लेन खरीदने से, हेलीकॉप्टर खरीदने से देश मजबूत नहीं होता है। कांग्रेस के पूर्व रक्षा मंत्री को ये कहते हुए जरा भी हिचक नहीं है कि चीन के बॉर्डर पर ज्यादा अच्छा इंतजाम हैं और हमारे बॉर्डर पर कम इंतजाम हैं।

  • मोदी जी के आने के बाद देश में चीनूक हेलीकॉप्टर का बेड़ा, राफेल का बेड़ा, लड़ाकू जहाज, नए-नए और आधुनिक सुरक्षा उपकरण देश की सेनाओं के पास है। कांग्रेस सरकार में बुलेटप्रूफ जैकेट भी हमारे जवानों के पास पर्याप्त मात्रा में नहीं थी।

  • मोदी सरकार में आज देश की सेना के पास पर्याप्त बुलेटप्रूफ जैकेट तो है ही साथी ही अब हम दूसरे देशों को भी बुलेटप्रूफ जैकेट दे रहे हैं।

  • अभी जो बजट आया है, इसके अंतर्गत एक साल में 25 हजार किमी लंबे हाइवे बनेंगे, इस पर 20 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे। हर घर नल से जल के अंतर्गत लगभग 3.80 करोड़ लोगों को घर में पीने का शुद्ध जल मिलेगा, इसपर भी 7 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे। जिन लोगों ने बचपन से लेकर आज तक मंदिर के दर्शन नहीं किए उन लोगों को भाजपा वालों ने मंदिर के दर्शन कराने सिखा दिए ये भाजपा की जीत है।

  • उत्तराखंड को बनाने का काम भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने किया था। उत्तराखंड को संवारने का जिम्मा आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने लिया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT